ETV Bharat / state

आगरा में लापता युवती अचानक से खुद पहुंची थाने, परिजनों ने लगाए थे यह आरोप - थाना सैंया क्षेत्र

यूपी के आगरा जिले के थाना सैंया में लापता युवती अचानक थाने पहुंच गई. परिजनों ने बीते दिनों गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:36 AM IST

आगरा : जनपद के थाना सैंया क्षेत्र से बीते करीब सप्ताह भर पहले अचानक से लापता हुई युवती खुद थाने पहुंच गई. युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस मामला दर्ज कर युवती का पता लगाने में जुटी थी, लेकिन रविवार को युवती अचानक से खुद थाने पहुंच गई. जिसे पुलिस ने आगरा आशा ज्योति केंद्र भेज दिया.

मामला बीते दिनों 16 अप्रैल के थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव का है. गांव से युवती अचानक से लापता हो गई. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा. थक हार कर युवती के परिजनों ने पुलिस की शरण ली और थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने लापता युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन करके जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस टीम जांच पड़ताल में लगी हुई थी. इसी दौरान रविवार को जांच के दौरान युवती खुद ही थाने पहुंच गई. युवती ने पुलिस को खुद के बालिग होने की जानकारी दी है.

मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार सिंह ने बताया कि 'बीते दिनों युवती के लापता होने की सूचना दी गई थी. परिजनों ने शैलू नामक युवक पर आरोप लगाए थे. फिलहाल युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है. युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम में किये जा रहे शिफ्ट, दलाल सक्रिय

आगरा : जनपद के थाना सैंया क्षेत्र से बीते करीब सप्ताह भर पहले अचानक से लापता हुई युवती खुद थाने पहुंच गई. युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई थी. पुलिस मामला दर्ज कर युवती का पता लगाने में जुटी थी, लेकिन रविवार को युवती अचानक से खुद थाने पहुंच गई. जिसे पुलिस ने आगरा आशा ज्योति केंद्र भेज दिया.

मामला बीते दिनों 16 अप्रैल के थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव का है. गांव से युवती अचानक से लापता हो गई. परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा. थक हार कर युवती के परिजनों ने पुलिस की शरण ली और थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने लापता युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन करके जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस टीम जांच पड़ताल में लगी हुई थी. इसी दौरान रविवार को जांच के दौरान युवती खुद ही थाने पहुंच गई. युवती ने पुलिस को खुद के बालिग होने की जानकारी दी है.

मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार सिंह ने बताया कि 'बीते दिनों युवती के लापता होने की सूचना दी गई थी. परिजनों ने शैलू नामक युवक पर आरोप लगाए थे. फिलहाल युवती को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है. युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बलरामपुर अस्पताल के मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम में किये जा रहे शिफ्ट, दलाल सक्रिय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.