आगराः जनपद के थाना पिनाहट के गांव विप्रावली की पूर्व प्रधान का पुत्र 3 दिन पूर्व अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शनिवार को लापता पुत्र का शव फतेहाबाद क्षेत्र के टडावली गांव में यमुना किनारे मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.
विप्रावली की पूर्व प्रधान गुड्डीदेवी का पुत्र मनीष पुत्र रघुनाथ वर्मा बुधवार शाम को घर से पिनाहट बाजार में दवा लेने गया था. जिसके बाद युवक अचानक गायब हो गया और घर नहीं लौटा. इस पर परिजनों को चिंता हुई तो रिश्तेदारियों सहित सब जगह खोजबीन की गई. मगर कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने लापता युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुरुवार को थाना पिनाहट में गुमशुदगी दर्ज करा पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक मनीष की तलाश में जुट गई थी. वहीं परिजन भी युवक की तलाश में लगे हुए थे. परिजनों को तलाश के दौरान गुरुवार को बोलेरो गाड़ी, जिससे युवक बाजार आया था एवं अन्य सामान थाना डोकी क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित यमुना नदी रहनकला के पास मिली थी. शनिवार को लापता युवक मनीष का शव थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव टडाबली के यमुना नदी किनारे क्षत विक्षत अवस्था में मिला.
इसे भी पढ़ें- दीवार की ईंट निकालकर अंदर देखा तो झूल रहे थे पति-पत्नी के शव !
सूचना पर पहुंचे परिजन युवक के शव को गांव लेकर आए. पिनाहट पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक युवक मनीष के एक माह का बेटा एवं दो बेटी हैं. युवक की मौत से पूरे गांव में भारी शोक की लहर दौड़ गई है. युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.