ETV Bharat / state

आगरा: 'मिस टीन इंटरनेशनल' में किस्मत आजमा रहीं विश्व सुंदरियों ने किया ताजमहल का दीदार - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी पहुंची. ताजमहल का दीदार करने पहुंची 12 देश की सुंदरियों को एक साथ देखने के लिए पर्यटकों में भी काफी क्रेज देखने को मिला.

etv bharat
मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी पहुंची आगरा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST

आगरा: भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंची. इसमें अलग-अलग देशों की 12 से अधिक सुंदरियां शामिल थीं. एक साथ इतनी सारी ब्‍यूटी क्‍वीन्स को देखने के लिए ताज पर मौजूद पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. विश्व सुंदरियों के साथ पर्यटक और बच्‍चों ने जमकर सेल्‍फी भी ली. इस दौरान सुंदरियों ने ताजमहल पर जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई.

मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी पहुंची आगरा.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा ताज

मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी कर रहा है भारत
मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. 19 दिसंबर को गुरुग्राम के 'द किंगडम ऑफ ड्रीम' में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत की ओर से आयुषी ढोलकिया प्रतिनिधित्‍व करेंगी. इसके साथ ही कोंड लाओस, एडर श्रेष्ठ नेपाल, एलेसेंड्रा सैंटोस ब्रासिल, समा फौड मिस्र, थू फान वियतनाम, तानिया रूपसिंघे-श्रीलंका, तान्या पॉजों फ्रांस, मारिया लुइसा पिरस इटली, येसेनिया गार्सिया पैराग्वे, फ्रांसेस्का बीट्रिज़, अबलाजोन फिलीपींस, कायला राइट साउथ अफ्रीका और एनिसिया गौथुसी बोत्सवाना की सुंदरियांं प्रतिभागी उपस्थित रहेंगी.

जमकर कराया फोटो सेशन
ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रहीं सुंदरियों की उम्र 14 से 19 वर्ष के बीच है. ताजमहल परिसर में उन्होंने जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई. मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी करीब एक घंटे तक स्मारक में रुकीं और ताज के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आईं. ताजमहल के दीदार के दौरान सभी सुंदरियां ताजमहल की खूबसूरती में खो गईं. उन्होंने ताज के इतिहास और उसकी खूबसूरती के बारे में तमाम जानकारियां भी लीं, जहां इस दौरान पर्यटकों में भी सुंदरियों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने का क्रेज देखने को मिला.

आगरा: भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंची. इसमें अलग-अलग देशों की 12 से अधिक सुंदरियां शामिल थीं. एक साथ इतनी सारी ब्‍यूटी क्‍वीन्स को देखने के लिए ताज पर मौजूद पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. विश्व सुंदरियों के साथ पर्यटक और बच्‍चों ने जमकर सेल्‍फी भी ली. इस दौरान सुंदरियों ने ताजमहल पर जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई.

मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी पहुंची आगरा.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: विदेशी चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा ताज

मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी कर रहा है भारत
मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. 19 दिसंबर को गुरुग्राम के 'द किंगडम ऑफ ड्रीम' में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत की ओर से आयुषी ढोलकिया प्रतिनिधित्‍व करेंगी. इसके साथ ही कोंड लाओस, एडर श्रेष्ठ नेपाल, एलेसेंड्रा सैंटोस ब्रासिल, समा फौड मिस्र, थू फान वियतनाम, तानिया रूपसिंघे-श्रीलंका, तान्या पॉजों फ्रांस, मारिया लुइसा पिरस इटली, येसेनिया गार्सिया पैराग्वे, फ्रांसेस्का बीट्रिज़, अबलाजोन फिलीपींस, कायला राइट साउथ अफ्रीका और एनिसिया गौथुसी बोत्सवाना की सुंदरियांं प्रतिभागी उपस्थित रहेंगी.

जमकर कराया फोटो सेशन
ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रहीं सुंदरियों की उम्र 14 से 19 वर्ष के बीच है. ताजमहल परिसर में उन्होंने जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई. मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी करीब एक घंटे तक स्मारक में रुकीं और ताज के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आईं. ताजमहल के दीदार के दौरान सभी सुंदरियां ताजमहल की खूबसूरती में खो गईं. उन्होंने ताज के इतिहास और उसकी खूबसूरती के बारे में तमाम जानकारियां भी लीं, जहां इस दौरान पर्यटकों में भी सुंदरियों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने का क्रेज देखने को मिला.

Intro:आगरा।
भारत में होने वाले ब्यूटी पेजेंट 'मिस टीन इंटरनेशनल' की प्रतिभागी सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंची। शिल्पग्राम से सभी ताज महल का दीदार करने पहुंची। इसमें अलग अलजी देशों की एक दर्जन से अधिक सुंदरियां शामिल थीं। एक साथ इतनी सारी ब्‍यूटी क्‍वीन देख ताज पर मौजूद आम पर्यटक आकर्षित हो गए। विश्व सुंदरियों के साथ पर्यटक और बच्‍चों ने सेल्‍फी की ली। सुंदरियों ने ताज महल पर जमकर फोटो सेशन और वीडियोग्राफी कराई। डायना सीट पर फोटो खिंचवाने का क्रेज सभी सुंदरियों में देखने को मिला।

Body:दरअसल, मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। 19 दिसंबर को गुरुग्राम के द किंगडम ऑफ ड्रीम में यह आयोजन होगा। इसमें भारत की ओर से आयुषी ढोलकिया प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं। इसके साथ ही कोंड लाओस, एडर श्रेष्ठ नेपाल, एलेसेंड्रा सैंटोस ब्रासिल,) समा फौड मिस्र, थू फान वियतनाम, तानिया रूपसिंघे - श्रीलंका, तान्या पॉज़ो फ्रांस, मारिया लुइसा पिरस इटली, येसेनिया गार्सिया  पैराग्वे, फ्रांसेस्का बीट्रिज़, अबलाजोन फिलीपींस, कायला राइट साउथ अफ्रीका और एनिसिया गौथुसी बोत्सवाना की सुंदरियांं प्रतिभागी हैं। सोमवार को सभी सुंदरियां भारत की प्रतिभागी आयुषी के साथ ताज के दीदार के लिए पहुंची थीं। 

फोटो सेशन कराया
ब्यूटी पेजेंट में शामिल हो रहीं सुंदरियों की उम्र 14 से 19 वर्ष के बीच है। ताजमहल परिसर में उन्होंने फोटो सेशन कराया। वीडियो ग्राफी कराई। मिस टीन इंटरनेशनल की प्रतिभागी करीब एक घंटे तक स्मारक में रुकीं और ताज के सौंदर्य पर मुग्ध नजर आईं।Conclusion:ताज महल के दीदार के दौरान सभी सुंदरियां ताजमहल की खूबसूरती में खो गई। करीब एक घंटे तक सभी सुंदरियां ताजमहल परिसर में रुकीं। उन्होंने ताज के इतिहास और उसकी खूबसूरती के बारे में तमाम जानकारियां ली। पर्यटकों में भी सुंदरियों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने का क्रेज देखने को मिला।
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.