ETV Bharat / state

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी, तमंचा दिखाकर हुए फरार - आगरा के सैंया थाना क्षेत्र

आगरा के सैंया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुख्य बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी से रुपयों से भरा थैला लूटने की कोशिश की, लेकिन वे विफल हो गए. इसके बाद आरोपी बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए उसे धमकी दिया और फिर वहां से भाग निकले.

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 1:39 PM IST

आगरा: आगरा के सैंया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुख्य बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी से रुपयों से भरा थैला लूटने की कोशिश की, लेकिन वे विफल हो गए. इसके बाद आरोपी बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए उसे धमकी दिया और फिर वहां से भाग निकले. घटना की तहरीर पीड़ित ने थाने की है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों की तलाश शुरू की और उक्त मामले के दोनों संदिग्ध अभियुक्तों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

सोमवार दोपहर कस्बे के बढ़े व्यापारी सुशील बंसल का कर्मचारी बलराम पास में स्थित बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहा था. उसके हाथों में करीब सात लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. वहीं, रास्ते में मुख्य बाजार में सफेद रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों ने झटके से कर्मचारी बलराम से थैले को छीनने की कोशिश की. लेकिन वे विफल रहे.

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी

इसे भी पढ़ें - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर

वहीं, कर्मचारी ने हल्ला मचा दिया, जिससे भीड़ एकत्रित हो गई. कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने कर्मचारी को घूंसे मारने शुरू कर दिए और तमंचा निकाल लिया. तमंचे को देखकर मौके पर मौजूद भीड़ दूर हटने लगी, जिस पर कर्मचारी भी पीछे हट गया. इसके बाद दोनों बदमाश तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए.

सैंया निवासी सुशील बंसल की सैंया चौराहे पर बालाजी ट्रेडिंग नाम से फार्म हैं, जिसमें वे किराने के थोक व्यापार चलाते हैं. इनकी फर्म का मुख्य बाजार स्थित यूनियन बैंक मे खाता हैं, जिसमें प्रतिदिन व्यापार के रुपये जमा करने बैंक में अपने स्टाफ को भेजते हैं. रोजाना की भांति फर्म का कर्मचारी बलराम दोपहर प्रतिष्ठान से थैले में सात लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी

घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंघल पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस तरह की घटनाओं की रोकथाम और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मुख्य बाजार में पुलिस बूथ की मांग उठाई गई. पीड़ित व्यापारी सुशील बंसल के साथ पूर्व में 8 दिसम्बर, 2014 को भी आठ लाख की लूट हुई थी. जिसमें बदमाशों ने उसे हथियार की बट से घायल भी कर दिया था.

थाना प्रभारी सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई. जिसमें पुलिस ने रात्रि में दो संदिग्ध भी पकड़े हैं. उनसे पूछताछ चल रही हैं. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा. व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अभी दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: आगरा के सैंया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुख्य बाजार इलाके में दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारी से रुपयों से भरा थैला लूटने की कोशिश की, लेकिन वे विफल हो गए. इसके बाद आरोपी बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए उसे धमकी दिया और फिर वहां से भाग निकले. घटना की तहरीर पीड़ित ने थाने की है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लुटेरों की तलाश शुरू की और उक्त मामले के दोनों संदिग्ध अभियुक्तों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

सोमवार दोपहर कस्बे के बढ़े व्यापारी सुशील बंसल का कर्मचारी बलराम पास में स्थित बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहा था. उसके हाथों में करीब सात लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. वहीं, रास्ते में मुख्य बाजार में सफेद रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों ने झटके से कर्मचारी बलराम से थैले को छीनने की कोशिश की. लेकिन वे विफल रहे.

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी

इसे भी पढ़ें - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर

वहीं, कर्मचारी ने हल्ला मचा दिया, जिससे भीड़ एकत्रित हो गई. कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने कर्मचारी को घूंसे मारने शुरू कर दिए और तमंचा निकाल लिया. तमंचे को देखकर मौके पर मौजूद भीड़ दूर हटने लगी, जिस पर कर्मचारी भी पीछे हट गया. इसके बाद दोनों बदमाश तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए.

सैंया निवासी सुशील बंसल की सैंया चौराहे पर बालाजी ट्रेडिंग नाम से फार्म हैं, जिसमें वे किराने के थोक व्यापार चलाते हैं. इनकी फर्म का मुख्य बाजार स्थित यूनियन बैंक मे खाता हैं, जिसमें प्रतिदिन व्यापार के रुपये जमा करने बैंक में अपने स्टाफ को भेजते हैं. रोजाना की भांति फर्म का कर्मचारी बलराम दोपहर प्रतिष्ठान से थैले में सात लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था.

आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी
आगरा में कैश लूटने में विफल रहे बदमाशों ने दी धमकी

घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंघल पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस तरह की घटनाओं की रोकथाम और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मुख्य बाजार में पुलिस बूथ की मांग उठाई गई. पीड़ित व्यापारी सुशील बंसल के साथ पूर्व में 8 दिसम्बर, 2014 को भी आठ लाख की लूट हुई थी. जिसमें बदमाशों ने उसे हथियार की बट से घायल भी कर दिया था.

थाना प्रभारी सैंया अरविंद निर्वाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई. जिसमें पुलिस ने रात्रि में दो संदिग्ध भी पकड़े हैं. उनसे पूछताछ चल रही हैं. जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा. व्यापारियों की सुरक्षा के लिए अभी दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.