ETV Bharat / state

आगरा में घर की खिड़की तोड़कर घुसे बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों के आभूषण किए चोरी - UP News

ताजनगरी आगरा के कागारौल क्षेत्र के गांव बास सुजान देर रात घटना हुई. रात में जब घर के मुखिया की अचानक नींद खुली तब उसे चोरी की वारदात के बारे में पता चला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:57 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार की रात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया. यहां से चोरों ने हजारों की नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई.

घटना कागारौल के गांव बास सुजान की है. यहां के रहने वाले संजय चाहर के अनुसार वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे. रात में चोर बगल के कमरे की खिड़की का जिंगला तोड़कर घर में घुस गए. फिर वह बच्चों के साथ जिस कमरे में सो रहे थे उसके गेट की बाहर से कुंडी लगा दी. घर में सभी सदस्य आराम से सोते रहे और चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें से 15 हजार की नकदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए.

घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह तीन बजे हुई. जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया. उससे आभास हो गया कि किसी ने बाहर से बंद कर दिया है. जिस पर उसने अपने भाई महेंद्र को कॉल करके बुलाया और कुंडी खुलवाई. इसके बाद दूसरे कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. अलमारी खुली पड़ी थी, सामान इधर-उधर अस्त व्यस्त और बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखी नकदी और आभूषण भी गायब थे. घटना की जानकारी उसने 112 नंबर पर कॉल करके दी. चोरी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.

कागारौल के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब दो सप्ताह में हुईं पांच चोरियां: थाना कागारौल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने करीब 15 दिन के अंदर पांच चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया है कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड पर अतीक के बड़े बेटे उमर ने लगाई थी मुहर, असद ने 8 फरवरी को लखनऊ जेल में की थी मुलाकात

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बुधवार की रात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया. यहां से चोरों ने हजारों की नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई.

घटना कागारौल के गांव बास सुजान की है. यहां के रहने वाले संजय चाहर के अनुसार वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सो रहे थे. रात में चोर बगल के कमरे की खिड़की का जिंगला तोड़कर घर में घुस गए. फिर वह बच्चों के साथ जिस कमरे में सो रहे थे उसके गेट की बाहर से कुंडी लगा दी. घर में सभी सदस्य आराम से सोते रहे और चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें से 15 हजार की नकदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए.

घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह तीन बजे हुई. जब उसकी नींद खुली तो उसने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया. उससे आभास हो गया कि किसी ने बाहर से बंद कर दिया है. जिस पर उसने अपने भाई महेंद्र को कॉल करके बुलाया और कुंडी खुलवाई. इसके बाद दूसरे कमरे के अंदर का नजारा देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. अलमारी खुली पड़ी थी, सामान इधर-उधर अस्त व्यस्त और बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखी नकदी और आभूषण भी गायब थे. घटना की जानकारी उसने 112 नंबर पर कॉल करके दी. चोरी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.

कागारौल के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब दो सप्ताह में हुईं पांच चोरियां: थाना कागारौल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने करीब 15 दिन के अंदर पांच चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया है कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. मौके पर जाकर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड पर अतीक के बड़े बेटे उमर ने लगाई थी मुहर, असद ने 8 फरवरी को लखनऊ जेल में की थी मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.