आगरा: जिले में बीती देर रात एत्मादपुर के छलेसर में ऑटो गैंग ने एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश युवक के सिर पर तमंचे की बट से वार कर नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.
दरअसल, एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे पर छलेसर के पास गुरुवार देर रात ऑटो गैंग ने एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत कर्मी को लूट लिया. एत्मादपुर नगर के मोहल्ला ब्राह्मण निवासी मोहित वर्मा आगरा में रामबाग क्षेत्र के गंगाराम नर्सिंग होम में स्वास्थ्य कर्मी है. रात करीब 10 बजे काम खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए सैयद चौराहे पर एक ऑटो में बैठा. ऑटो में पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उससे मोबाइल मांगा, जिसके बाद मना करने पर वे लोग जबरदस्ती करने लगे.
छलेसर से कुबेरपुर के बीच में पहुंचते ही चलते ऑटो में मोहित के साथ बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. एक बदमाश ने तमंचे की बट से मोहित के सिर पर कई वार किए, जिसके बाद उसका मोबाइल और जेब में रखे 10 हजार रुपये सहित दो एटीएम लूट लिए और उसे वापस छलेसर की तरफ ले जाकर घायल अवस्था में पुल पर ही छोड़ दिया.
मोहित ने बदमाशों के जाते ही पुलिस को कॉल करना चाहा तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. कुछ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहित का प्राथमिक उपचार कराया. सुबह होते ही मोहित ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर एत्मादपुर पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं एत्मादपुर पुलिस थानाध्यक्ष सलीम खान का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.