आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में लूट की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली से बिहार जा रही बस को लुटेरों ने आगरा में निशाना बनाया. लूट की घटना को अंजाम देते लूटेरे मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बिहार जा रहे बस को आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र स्थित टोल से कार सवार 4 बदमाशों ने लूट लिया और सवारियों को बस के नीच उतारकर मौके से फरार हो गए.
बस चालक आलम पुत्र फारुख निवासी शाहदरा ने बताया कि बुधवार देर रात दिल्ली से 70 सवारियों को लेकर बिहार के अररिया जिले जा रहे थे. बस गुरुवार सुबह लगभग 4:45 बजे आगरा खंदौली के टोल प्लाजा पर पहुंची. जहां बदमाशों ने बस को जबरन रुकवा लिया.
इस दौरान बस में सवार सवारियों को जबरन नीचे उतारा गया और लूटेरे बस को लूटकर कानपुर की तरफ भाग गए. मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल को दी गई. वहीं, लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. चालक आलम ने थाना खंदौली में 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर जांच की मांग की है.
पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
आगरा जनपद में गुरुवार को बस लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से एक इको कार और लूटी हुई बस बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह दिल्ली से बिहार जा रही बस को बदमाशों ने लूट लिया था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने फिरोजाबाद जिले के टूंडला से लूटी हुई बर को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने 4 लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बस और यात्रियों को सकुशल बरामद कर लिया है. इसमें दो पक्षों के बीच लेन-देन का मामला सामने आया है. बस चालक आलम की तहरीर पर 4 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ की जा रही है, बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- मणप्पुरम गोल्ड लोन लूटकांड : 20 दिन रेकी और फिर लूट की सबसे बड़ी वारदात को दिया अंजाम