आगरा: विधानसभा एत्मादपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा यूपी-राजस्थान के बार्डर पर लुटी हुई मारुति वैन को बदमाश आगरा जिले के एत्मादपुर के सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में देर रात पुलिस खेतों में दौड़ती रही, लेकिन बदमाश हाथ न लगे. बता दें कि ये आगरा से भाड़े पर वैन बुक कर राजस्थान गए थे, जहां उन्होंने ड्राइवर को बंधक बनाकर मारुति वैन और नकदी लूट ली थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल आगरा के बाह तहसील के जरार गांव निवासी किशन सिंह आगरा में वैन चलाता है. गुरुवार दोपहर 3 युवक, जिनके साथ 2 महिलाएं व 2 बच्चे भी थे, राजस्थान के किसी गांव जाने के लिए भाड़े पर वैन तय की थी. ड्राइवर रास्ते से अनजान था. राजस्थान बॉर्डर के समीप पहुंचते ही वैन में सवार महिलाओं ने निजी कार्य के बहाने वैन को खेतों की तरफ ले जाने को कहा. जहां ड्राइवर के हाथ-पैर बांध दिए और वैन के साथ-साथ उसका पर्स और अन्य कागजात लूटकर फरार हो गए.
किशन किसी तरह खुद को छुड़ाकर नजदीकी थाना सहपऊ पहुंचा. ड्राइवर की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. राजस्थान पुलिस ने मारुति वैन को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए थे. तभी शुक्रवार को ड्राइवर के एक साथी ने सूचना दी कि उसकी वैन आगरा में चल रही है, जिसके बाद राजस्थान के थाना सहपऊ की पुलिस के साथ ड्राइवर के साथियों ने वैन का पीछा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल शूज फेयर ' मीट एट आगरा' आएंगे 10 देश के एक्जीबिटर्स
वैन में सवार तीन बदमाश वैन को आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव सवाई तक ले आए, जहां खुद के पकड़ में आने के डर के बाद सड़क के किनारे वैन को खड़ा करके बदमाश खेतों में घुस गए. राजस्थान पुलिस ने डायल 100 पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पीआरवी नंबर 40 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ झाड़ियों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. बरामद की गई वैन को एत्मादपुर पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.