ETV Bharat / state

राजस्थान में लूटी गई वैन को एत्मादपुर में छोड़कर भागे बदमाश - एत्मादपुर में मारुति वैन को छोड़कर भागे बदमाश

उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्मादपुर में राजस्थान में लूटी गई मारुति वैन को बदमाश छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए देर रात तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे.

राजस्थान में बदमाशों ने वैन लूट ली थी.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:21 AM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा यूपी-राजस्थान के बार्डर पर लुटी हुई मारुति वैन को बदमाश आगरा जिले के एत्मादपुर के सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में देर रात पुलिस खेतों में दौड़ती रही, लेकिन बदमाश हाथ न लगे. बता दें कि ये आगरा से भाड़े पर वैन बुक कर राजस्थान गए थे, जहां उन्होंने ड्राइवर को बंधक बनाकर मारुति वैन और नकदी लूट ली थी.

जानकारी देता पीड़ित ड्राइवर.


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल आगरा के बाह तहसील के जरार गांव निवासी किशन सिंह आगरा में वैन चलाता है. गुरुवार दोपहर 3 युवक, जिनके साथ 2 महिलाएं व 2 बच्चे भी थे, राजस्थान के किसी गांव जाने के लिए भाड़े पर वैन तय की थी. ड्राइवर रास्ते से अनजान था. राजस्थान बॉर्डर के समीप पहुंचते ही वैन में सवार महिलाओं ने निजी कार्य के बहाने वैन को खेतों की तरफ ले जाने को कहा. जहां ड्राइवर के हाथ-पैर बांध दिए और वैन के साथ-साथ उसका पर्स और अन्य कागजात लूटकर फरार हो गए.


किशन किसी तरह खुद को छुड़ाकर नजदीकी थाना सहपऊ पहुंचा. ड्राइवर की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. राजस्थान पुलिस ने मारुति वैन को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए थे. तभी शुक्रवार को ड्राइवर के एक साथी ने सूचना दी कि उसकी वैन आगरा में चल रही है, जिसके बाद राजस्थान के थाना सहपऊ की पुलिस के साथ ड्राइवर के साथियों ने वैन का पीछा करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल शूज फेयर ' मीट एट आगरा' आएंगे 10 देश के एक्जीबिटर्स


वैन में सवार तीन बदमाश वैन को आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव सवाई तक ले आए, जहां खुद के पकड़ में आने के डर के बाद सड़क के किनारे वैन को खड़ा करके बदमाश खेतों में घुस गए. राजस्थान पुलिस ने डायल 100 पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पीआरवी नंबर 40 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ झाड़ियों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. बरामद की गई वैन को एत्मादपुर पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर में देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा यूपी-राजस्थान के बार्डर पर लुटी हुई मारुति वैन को बदमाश आगरा जिले के एत्मादपुर के सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में देर रात पुलिस खेतों में दौड़ती रही, लेकिन बदमाश हाथ न लगे. बता दें कि ये आगरा से भाड़े पर वैन बुक कर राजस्थान गए थे, जहां उन्होंने ड्राइवर को बंधक बनाकर मारुति वैन और नकदी लूट ली थी.

जानकारी देता पीड़ित ड्राइवर.


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल आगरा के बाह तहसील के जरार गांव निवासी किशन सिंह आगरा में वैन चलाता है. गुरुवार दोपहर 3 युवक, जिनके साथ 2 महिलाएं व 2 बच्चे भी थे, राजस्थान के किसी गांव जाने के लिए भाड़े पर वैन तय की थी. ड्राइवर रास्ते से अनजान था. राजस्थान बॉर्डर के समीप पहुंचते ही वैन में सवार महिलाओं ने निजी कार्य के बहाने वैन को खेतों की तरफ ले जाने को कहा. जहां ड्राइवर के हाथ-पैर बांध दिए और वैन के साथ-साथ उसका पर्स और अन्य कागजात लूटकर फरार हो गए.


किशन किसी तरह खुद को छुड़ाकर नजदीकी थाना सहपऊ पहुंचा. ड्राइवर की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. राजस्थान पुलिस ने मारुति वैन को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए थे. तभी शुक्रवार को ड्राइवर के एक साथी ने सूचना दी कि उसकी वैन आगरा में चल रही है, जिसके बाद राजस्थान के थाना सहपऊ की पुलिस के साथ ड्राइवर के साथियों ने वैन का पीछा करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल शूज फेयर ' मीट एट आगरा' आएंगे 10 देश के एक्जीबिटर्स


वैन में सवार तीन बदमाश वैन को आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव सवाई तक ले आए, जहां खुद के पकड़ में आने के डर के बाद सड़क के किनारे वैन को खड़ा करके बदमाश खेतों में घुस गए. राजस्थान पुलिस ने डायल 100 पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पीआरवी नंबर 40 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ झाड़ियों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. बरामद की गई वैन को एत्मादपुर पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

Intro:आगरा। राजस्थान में लूटी गई मारुति वैन को एत्मादपुर में छोड़कर भागे बदमाश।

देर रात एत्मादपुर पुलिस ने खेतों में चलाया तलाशी अभियान।
आगरा से भाड़े पर राजस्थान बुक करके ले गए थे वैन
ड्राइवर को बंधक बना लूट ली थी मारुति बैन और पैसे।



Body:आगरा। विधान सभा एत्मादपुर मे देर रात अज्ञात बदमाश द्वारा यूपी राजस्थान के वार्डर पर लुटी हुई मारुति वैन को बदमाश आगरा जिले के एतमादपुर के समीप सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में देर रात पुलिस खेतों में दौड़ती रही लेकिन बदमाश हाथ न लग सके।

दरअसल आगरा के बाह तहसील के जरार गांव निवासी किशन सिंह आगरा में वैन चलाता है। गुरुवार दोपहर में 3 युवक जिनके साथ 2 महिलाएं व 2 बच्चे भी थे, ने राजस्थान के किसी गाँव जाने के लिए भाड़े पर वैन तय की थी । ड्राइवर रास्ते से अनजान था। राजस्थान बॉर्डर के समीप पहुचते ही वैन में सवार महिलाओं ने लघुशंका के बहाने वैन को खेतों की तरफ ले जाने को कहा। जहां ड्राइवर के हाथ पैर बांध दिए और वैन के साथ साथ उसका पर्स अन्य कागजात भी लूटकर फरार हो गए।
किशन किसी तरह हाथ पैर खोलकर नजदीकी थाना सहपऊ पहुंचा । ड्राइवर की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। राजस्थान पुलिस ने मारुति बैन को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिए तभी कल शुक्रवार को ड्राइवर के एक साथी ने सूचना दी कि उसकी वैन आगरा में चल रही है। जिसके बाद राजस्थान के थाना सहपऊ की पुलिस के साथ ड्राइवर के साथियों ने वैन का पीछा करना शुरू कर दिया। वैन में सवार तीन बदमाश बैन को आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव सवाई तक ले आए जहां खुद को पकड़ में आने के डर के बाद सड़क के किनारे वैन म को खड़ा करके बदमाश खेतों में घुस गए। राजस्थान पुलिस ने डायल हंड्रेड पुलिस को पर इसकी सूचना दी जिसके बाद पीआरवी नंबर 40 मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ झाड़ियों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए। बरामद की गई वैन को एत्मादपुर पुलिस ने अपने कब्जे में के लिया। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।


Conclusion:वाइट- किशन सिंह, लूट का शिकार ड्राइवर।

मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.