ETV Bharat / state

मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में पहुंची मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बोली- देश की मातृशक्ति ही राष्ट्र शक्ति है

आगरा जिले में मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:18 PM IST

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

आगराः जिले में रविवार को कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मातृशक्ति को राष्ट्रशक्ति बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में महिलाओं को मातृशक्ति विषय पर भाषण दे रही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'देश की मातृशक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. महिलाओं के उत्थान के बिना भारत के विकास की नींव नहीं रखी जा सकती. आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कई तरह के अभियान छेड़ रखें. आज महिलाएं सुरक्षा के साथ अपने पैरों पर भी खड़ी हैं. यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही मुमकिन है'.

विपक्ष पर जमकर बरसी साध्वी निरंजन ज्योति
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से भी बात की. विपक्ष के सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर विपक्ष हमेशा मौन धारण रहता है. आज धर्म विशेष के लोग हमारी बेटियों को ले जाकर उनके 35 टुकड़े कर रहे हैं, लेकिन हमारे यहां की युवा जब उनके धर्म की बेटियों को लाते हैं तो पूरे सम्मान के साथ उनकी रक्षा करते हैं'.

प्रयागराज हत्याकांड मामले पर भी साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'सड़कों पर होने वाले अपराध पर तो योगी सरकार ने पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है. वहीं, कल सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों को प्रयागराज प्रकरण पर करारा जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश की जनता श्रीरामचरितमानस ग्रंथ को फाड़ने वाले दुष्टों को माफ नहीं करेगी.

पढ़ेंः साध्वी प्राची ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दी चेतावनी, कहा- 'हिम्मत है तो अपनी बेटी का नाम सुपर्णखा रखकर दिखाएं'

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

आगराः जिले में रविवार को कमला नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मातृशक्ति को राष्ट्रशक्ति बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में महिलाओं को मातृशक्ति विषय पर भाषण दे रही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'देश की मातृशक्ति ही राष्ट्र शक्ति है. महिलाओं के उत्थान के बिना भारत के विकास की नींव नहीं रखी जा सकती. आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कई तरह के अभियान छेड़ रखें. आज महिलाएं सुरक्षा के साथ अपने पैरों पर भी खड़ी हैं. यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही मुमकिन है'.

विपक्ष पर जमकर बरसी साध्वी निरंजन ज्योति
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से भी बात की. विपक्ष के सवाल पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर विपक्ष हमेशा मौन धारण रहता है. आज धर्म विशेष के लोग हमारी बेटियों को ले जाकर उनके 35 टुकड़े कर रहे हैं, लेकिन हमारे यहां की युवा जब उनके धर्म की बेटियों को लाते हैं तो पूरे सम्मान के साथ उनकी रक्षा करते हैं'.

प्रयागराज हत्याकांड मामले पर भी साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 'सड़कों पर होने वाले अपराध पर तो योगी सरकार ने पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है. वहीं, कल सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों को प्रयागराज प्रकरण पर करारा जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश की जनता श्रीरामचरितमानस ग्रंथ को फाड़ने वाले दुष्टों को माफ नहीं करेगी.

पढ़ेंः साध्वी प्राची ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दी चेतावनी, कहा- 'हिम्मत है तो अपनी बेटी का नाम सुपर्णखा रखकर दिखाएं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.