आगरा: जिले में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश एसएन मेडिकल का निरीक्षण करने पहुंचे. जीएस धर्मेश जिस कॉलेज में पढ़कर वह डॉक्टर बने उसी कालेज में गंदगी का अम्बार देख वह क्रोधित हो गए और सफाईकर्मी की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने तत्काल संविदा खत्म कर उसे हटाने के आदेश प्राचार्य को दे दिए. मेडिकल कॉलेज में पहले से तैयारी होने के बाद भी वहां की व्यवस्थाओं की पोल मंत्री के सामने खुल ही गई.
समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश पहुंचे मेडिकल कॉलेज-
- समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश जिले के छावनी विधान सभा से विधायक हैं.
- उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है.
- डॉ. जीएस धर्मेश सोमवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां का असली रूप देखे.
- उन्होंने पहले कागजों की चेकिंग की और उसके बाद उन्होंने गायनिक विभाग का निरीक्षण किया.
- वह वार्ड के अंदर गए तो गंदगी का भरमार देख वह अनदेखा कर दिए.
- मेडिसिन विभाग पहुंचकर वहां उन्होंने गंभीर मरीजों की नब्ज खुद टटोली और डॉक्टरों से इलाज सम्बन्धी जानकारी ली.
इस दौरान जैसे ही वार्ड से होते हुए वह एलटी-4 की तरफ जाने लगे तो उन्हें वहां कई जगह कूड़ा और मल पड़ा दिखाई दिया. यह देखकर राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सफाई कर्मचारियों और उनकी हेड को जमकर डांट लगाई.
इसे भी पढ़ें: आगरा में NRC और CAA के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन