आगरा: योगी सरकार में नगर विकास मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे. मंत्री ने सबसे पहले सेंट जोंस काॅलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार अंतिम पायदान तक जरूरतमंद को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजना बनाने के साथ ही उन्हें लार्थियों तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि कीसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लाभार्थियों को कार्ड और चेक वितरित: नगर विकास मंत्री एके शर्मा आगरा के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंत्री दोपहर करीब 12 बजे सेंट जोंस काॅलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य जनकल्याणकारी योजना की स्टाॅल को देखा.साथ वहां आए लाभार्थियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने तमाम योजना के लाभार्थियों को कार्ड और चैक भी वितरित किए.
इसे भी पढ़े-3 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: गलत रीडिंग से मुक्ति, अब खुद निकालें अपना बिल
पीएम करते हैं देश और युवा हित की बात: मंत्री एके शर्मा ने कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं गिनाई. कहा कि पहले एफसीआई के गोदाम में अनाज सड़ जाता था. आज ऐसा नहीं हैं. पीएम मोदी ने एफसीआई के गोदाम में सड़ने वाले अनाज को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया है. पहले की सरकारों में ऐसा नहीं किया जाता था. जिसका खामियाजा जनता भुगतती थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा देश, गरीबों, नौजवानों और छात्र छात्राओं के हित की बात करते हैं. पीएम मोदी विकसित भारत की बात करते हैं. मैंने गुजरात में पीएम मोदी को नजदीक से काम करते देखा है कि कैसे वो जनकल्याणकारी योजना बनाने के साथ उसे हर जरूरतमंद तक पहुंचाने को लेकर काम करते हैं.
केंद्रीय नेतृत्व की वजह से मिली जीत: मंत्री एके शर्मा ने कहा कि तीन राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को एतिहासिक विजय मिली है. इसके लिए पीएम मोदी को बधाई दूं. उतनी ही कम है. भाजपा का जो केंद्रीय नेतृत्व और अमित शाह के नेतृत्व से ही तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़े-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इंडिया गठबंधन को बताया 28 फ्यूज बल्बों की झालर, अखिलेश को कहा-धोखेबाज