ETV Bharat / state

दूध व्यापारी की बेरहमी से हत्या : घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग के चारपाई से बंधे थे हाथ-पैर, एक भैंस भी ले गए - आगरा के थाना ट्रांस यमुना

आगरा स्थित ट्रांस यमुना अंतर्गत टेड़ी बगिया के भगवती बाग में बीती रात अधेड़ की हत्या (Milk trader brutally murdered in Agra) के बाद इलाके में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने हत्या से पहले मृतक का हाथ पैर और मुंह बांध दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 4:12 PM IST

डीसीपी सिटी सूरज राय ने दी जानकारी

आगरा : जिले में पशु चोरी के दौरान घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों शव के हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए थे, मुंह में कपड़ा ठूस दिया था. मृतक दूध का काम करता था. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद एक भैंस भी चोरी कर ले गए.

हत्याकांड से इलाके में दहशत : आगरा के थाना ट्रांस यमुना अंतर्गत टेड़ी बगिया के भगवती बाग में सोमवार आधी रात को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घनी आबादी के बीच हुए हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई. पशुओं के बाड़े के बाहर सो रहे बुजुर्ग को पशु चोरों ने बेरहमी से मार डाला. चारपाई से शव बंधा देख परिजनों की चीख निकल गई. पुलिस के मुताबिक, भगवती बाग में रहने वाले महेश चंद्र (60) दूध का व्यापार करते थे. वह घर के सामने बने पशुओं के बाड़े के बाहर सोते थे. सोमवार रात 10 बजे महेश चंद्र सोने गए थे. परिवार के बाकी सदस्य घर के भीतर सो रहे थे. सुबह करीब चार बजे बहन सुनीता उठी तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. बहन ने घर की छत पर जाकर देखा तो भाई महेश चंद्र खटिया समेत गायब थे. मौके से एक भैंस भी गायब थी. उसने घर के अन्य परिजनों को इस बात की सूचना दी. सभी महेश की तलाश करने लगे. घर से थोड़ी दूरी पर एक गली में महेश की खून से लथपथ लाश उन्हीं की खटिया से बंधी मिली. उनके हाथ-पैर खटिया से बंधे थे, मुंह में कपड़ा ठुसा था. मुंह खून से सना था. महेश चंद्र की हालत देख चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस सहित एसीपी छत्ता और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.



पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है पुलिस : इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि 'डायल-112 पर पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी कि दूध व्यापारी की हत्या हुई है. उनकी लाश पशुओं के बाड़े से कुछ दूरी पर मिली है. बाड़े से एक भैंस भी चोरी है, जिससे आशंका है कि हत्या को अंजाम देने वाले पशु चोर हैं. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही हैं, जिससे हत्यारों का कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस हर एंगल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जल्द हत्या का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.'

यह भी पढ़ें : पिता ने सोने में डाली खलल तो बेटे ने पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : साल 2022 में 28,522 लोगों को उतारा गया मौत के घाट, हर रोज हुईं इतनी हत्याएं

डीसीपी सिटी सूरज राय ने दी जानकारी

आगरा : जिले में पशु चोरी के दौरान घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों शव के हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए थे, मुंह में कपड़ा ठूस दिया था. मृतक दूध का काम करता था. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद एक भैंस भी चोरी कर ले गए.

हत्याकांड से इलाके में दहशत : आगरा के थाना ट्रांस यमुना अंतर्गत टेड़ी बगिया के भगवती बाग में सोमवार आधी रात को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घनी आबादी के बीच हुए हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई. पशुओं के बाड़े के बाहर सो रहे बुजुर्ग को पशु चोरों ने बेरहमी से मार डाला. चारपाई से शव बंधा देख परिजनों की चीख निकल गई. पुलिस के मुताबिक, भगवती बाग में रहने वाले महेश चंद्र (60) दूध का व्यापार करते थे. वह घर के सामने बने पशुओं के बाड़े के बाहर सोते थे. सोमवार रात 10 बजे महेश चंद्र सोने गए थे. परिवार के बाकी सदस्य घर के भीतर सो रहे थे. सुबह करीब चार बजे बहन सुनीता उठी तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. बहन ने घर की छत पर जाकर देखा तो भाई महेश चंद्र खटिया समेत गायब थे. मौके से एक भैंस भी गायब थी. उसने घर के अन्य परिजनों को इस बात की सूचना दी. सभी महेश की तलाश करने लगे. घर से थोड़ी दूरी पर एक गली में महेश की खून से लथपथ लाश उन्हीं की खटिया से बंधी मिली. उनके हाथ-पैर खटिया से बंधे थे, मुंह में कपड़ा ठुसा था. मुंह खून से सना था. महेश चंद्र की हालत देख चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थाना पुलिस सहित एसीपी छत्ता और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.



पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है पुलिस : इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि 'डायल-112 पर पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी कि दूध व्यापारी की हत्या हुई है. उनकी लाश पशुओं के बाड़े से कुछ दूरी पर मिली है. बाड़े से एक भैंस भी चोरी है, जिससे आशंका है कि हत्या को अंजाम देने वाले पशु चोर हैं. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही हैं, जिससे हत्यारों का कोई सुराग हाथ लग सके. पुलिस हर एंगल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जल्द हत्या का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.'

यह भी पढ़ें : पिता ने सोने में डाली खलल तो बेटे ने पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : साल 2022 में 28,522 लोगों को उतारा गया मौत के घाट, हर रोज हुईं इतनी हत्याएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.