आगरा: जनपद के एत्मादपुर आईओसी रिफाइनरी के समीप एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अधेड़ कई दिनों से लापता चल रहा था. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झाड़ियों में मिला शव
- बुधवार की सुबह वेल्डिंग के कारीगर कांति प्रसाद का शव घर से चंद कदम की दूरी पर मिला.
- परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले शनिवार से ही लापता था.
- काफी दिनों से उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.
- बुधवार की सुबह मृतक के परिजन शौच करने जा रहे थे तो उन्होंने झाड़ियों में शव देखा.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चार की मौत
- शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव तीन दिन पुराना लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अतुल कुमार सोनकर, सीओ