आगरा: मोहब्बत की नगरी आगरा में मेट्रो ट्रेन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार सुबह 10 बजे फतेहाबाद रोड टीडीआई मॉल के पास मेट्रो के पहले स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया. इसके लिए सबसे पहले बेरिकेडिंग की गई है. यह कार्य सैम इंडिया बिल्टवेल लिमिटेड ने कराया है.
बैरीकेडिंग पर दी मेट्रो की जानकारी
शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 किमी और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा. फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका सैम इंडिया बिल्टवेल लिमिटेड को मिला है. मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बनेगा. यूपीएमआरसी ने तीन सप्ताह पूर्व ग्राउंड में बेरिकेडिंग करा दी है. जबकि अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. सोमवार सुबह 10 बजे से शाम इंडिया बिल्डवेल ने टीडीआई मॉल के पास फतेहाबाद रोड पर डिवाइडर के बीचो बीच बेरिकेडिंग का कार्य पूरा किया. यह कार्य 40 मिनट तक चला. बैरीकेडिंग में आगरा मेट्रो सहित अन्य बातों का जिक्र है, जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग कुछ देर के लिए रुक गए. वीडियो और फोटोग्राफ्स खींचने लगे. यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्टेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके बाद बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन का कार्य चालू होगा.
शिलान्यास में आएंगे सीएम
एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज और राजा की मंडी स्टेशन का जल्द टेंडर दिया जाएगा. यह सभी स्टेशन सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक मेट्रो के पहले कॉरिडोर में आ रहे हैं. शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा. पहला कारिडोर 14 और दूसरा 16 किमी लंबा होगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यूपीएमआरसी की टीम ने पीएसी ग्राउंड में बेरीकेडिंग कर दी है. शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की तैयारी चल रही है.