आगरा: प्रदेश में बीते 5 दिनों से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई. वहीं, कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से 8-10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी. इससे मौसम काफी सुहाना बना हुआ था. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी ईरान तथा उसके आसपास के इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश में 7 मई को देखने को मिलेगा. 7 मई को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी में गुरुवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप के बाद दोपहर में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही लगी रही. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीः काशी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजः संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः शहर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराः ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. जिसके कारण 2 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ेंः आज का चंद्रग्रहण होगा खास, न ही बंद होंगे मंदिरों के कपाट और न लगेगा सूतक