आगरा: जिले के थाना कागारौल अंतर्गत एक गांव में एक अधेड़ ने शराब के के नशे में धुत होकर मंदबुद्धि किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला. जघन्य कृत्य के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 14 वर्ष की किशोरी बचपन से ही मंदबुद्धि है. उसके हाथ पैरों में अपंगता हैं. मंगलवार को वह अपने घर में अकेली थी. उसके पिता और भाई खेत पर गए थे. इसी दौरान गांव का ही एक अधेड़ शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में चुपचाप घुस आया. उसके कपड़े बुरी तरह फाड़ डाले. किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पिता और भाई घर की तरफ भागे. उनको आता देख आरोपी घर से भाग गया.
किशोरी की हालत देख दोनों दंग रह गए. उसकी हालत बुरी तरह खराब थी. लड़खड़ाती जुबान में उसने अपनी आपबीती बताई. पीड़िता को लेकर उसके परिजन थाना कागारौल पहुंचे. पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
सीओ अछनेरा अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा.