ETV Bharat / state

आगरा: डिप्टी सीएम के काफिले के दौरान मेडिकल छात्रों का हंगामा - deputy cm dinesh sharma

आगरा जिले में यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के काफिले के सामने मेडिकल के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. मेडिकल छात्रों ने काफिले को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

मेडिकल छात्रों का हंगामा
मेडिकल छात्रों का हंगामा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:27 PM IST

आगरा: जिले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के काफिले के दौरान मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मेडिकल छात्रों ने काफिला रोकने का प्रयास किया. हालांकि छात्रों को कार्रवाई के आश्वासन पर शांत किया गया. वहीं छात्रों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जनपद फिरोजाबाद के टूंडला में चुनावी जनसभा करने के लिए आगरा आए थे. डिप्टी सीएम को सड़क मार्ग से आगरा से टूंडला जाना था. नेशनल हाईवे 2 स्थित केबी आयुर्वेदिक कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं को सूचना मिली की डिप्टी सीएम का काफिला नेशनल हाईवे 2 से गुजरेगा. सूचना पर पहुंचे छात्रों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाने पर जाम खुलवाया.

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे को जाम कर हंगामा कर रहे छात्र कुबेरपुर स्थित केवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के छात्र हैं. जिन्होंने वर्ष 2018 में प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था, लेकिन कॉलेज की मान्यता न होने के कारण 2 साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे हैं. छात्र इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि पुलिस प्रशासन को इसकी भनक थी. इसी वजह से कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी, लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला पहुंचा पुलिस फोर्स उनकी आगवानी के लिए चला गया और मौका पाकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.

एसडीएम सीओ ने छात्रों को समझाया
सूचना मिलते ही एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह और सीओ अर्चना मौके पर पहुंचीं और छात्रों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन छात्र किसी भी कीमत पर बैठने को तैयार नहीं थे. उसके बाद अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर बुलाया गया. छात्रों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की गई और छात्रों को वहां से उठाने का प्रयास किया गया. इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों पर छात्रों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. हालांकि डिप्टी सीएम से मिलवाने की बात पर छात्रों ने जाम खोल दिया.

छात्र कानून के हिसाब से काम करें. वह अगर कॉलेज संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराना चाहते हैं, तो पुलिस अभियोग पंजीकृत करेगी, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें.

अर्चना सिंह, सीओ एत्मादपुर

आगरा: जिले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के काफिले के दौरान मेडिकल छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मेडिकल छात्रों ने काफिला रोकने का प्रयास किया. हालांकि छात्रों को कार्रवाई के आश्वासन पर शांत किया गया. वहीं छात्रों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला
बुधवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जनपद फिरोजाबाद के टूंडला में चुनावी जनसभा करने के लिए आगरा आए थे. डिप्टी सीएम को सड़क मार्ग से आगरा से टूंडला जाना था. नेशनल हाईवे 2 स्थित केबी आयुर्वेदिक कॉलेज के दर्जनों छात्र छात्राओं को सूचना मिली की डिप्टी सीएम का काफिला नेशनल हाईवे 2 से गुजरेगा. सूचना पर पहुंचे छात्रों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाने पर जाम खुलवाया.

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे को जाम कर हंगामा कर रहे छात्र कुबेरपुर स्थित केवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस के छात्र हैं. जिन्होंने वर्ष 2018 में प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था, लेकिन कॉलेज की मान्यता न होने के कारण 2 साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे हैं. छात्र इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि पुलिस प्रशासन को इसकी भनक थी. इसी वजह से कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी, लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम का काफिला पहुंचा पुलिस फोर्स उनकी आगवानी के लिए चला गया और मौका पाकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.

एसडीएम सीओ ने छात्रों को समझाया
सूचना मिलते ही एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह और सीओ अर्चना मौके पर पहुंचीं और छात्रों को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन छात्र किसी भी कीमत पर बैठने को तैयार नहीं थे. उसके बाद अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर बुलाया गया. छात्रों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की गई और छात्रों को वहां से उठाने का प्रयास किया गया. इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों पर छात्रों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. हालांकि डिप्टी सीएम से मिलवाने की बात पर छात्रों ने जाम खोल दिया.

छात्र कानून के हिसाब से काम करें. वह अगर कॉलेज संचालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराना चाहते हैं, तो पुलिस अभियोग पंजीकृत करेगी, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें.

अर्चना सिंह, सीओ एत्मादपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.