ETV Bharat / state

आगरा: बंदरों को केला खिलाने गए मेडिकल स्टोर कर्मचारी को मारी गोली - बंदरों का आतंक

आगरा में अज्ञात हमलावरों ने दवा व्यापारी के कर्मचारी को गोली मार दी. इस हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दवा कर्मचारी को मारी गोली
दवा कर्मचारी को मारी गोली
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:34 PM IST

आगरा: जिले के आरबीएस कॉलेज चौराहे पर मंगलवार रात को दवा व्यापारी के कर्मचारी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इससे जोनी गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल जिले के नगला बूढ़ी का रहने वाला जॉनी थाना न्यू आगरा में कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा की बाग फरजाना स्तिथ मेडिकल स्टोर पर काम करता है. घायल जॉनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे बंदरों को केले खिलाने जा रहा था. उसी समय आरबीएस कॉलेज चौराहे के पास से किसी ने उसके पेट में गोली मार दी. पेट से खून निकलते देख वह सड़क किनारे ही बैठ गया और 112 पर कॉल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉनी को अस्पताल में भर्ती करा दिया.

अंधेरे में नहीं दिखे हमलावर

हरीपर्वत थाना प्रभारी अजय कौशल ने कहा कि पूछताछ में पीड़ित जॉनी ने बताया कि जहां उसे गोली मारी गई, वहां अंधेरा था. इससे वह आरोपियों को नहीं देख पाया. हांलाकि जॉनी ने पुलिस को बताया कि नरेश श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर और महेंद्र जैन से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है. जॉनी ने इन तीनों लोगों के ऊपर अलीगढ़ में जहर खुरानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसको वापस लेने के लिए यह लोग उस पर दबाव बना रहे हैं. इंस्पेक्टर अजय कौशल का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

आगरा: जिले के आरबीएस कॉलेज चौराहे पर मंगलवार रात को दवा व्यापारी के कर्मचारी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इससे जोनी गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल जिले के नगला बूढ़ी का रहने वाला जॉनी थाना न्यू आगरा में कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा की बाग फरजाना स्तिथ मेडिकल स्टोर पर काम करता है. घायल जॉनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे बंदरों को केले खिलाने जा रहा था. उसी समय आरबीएस कॉलेज चौराहे के पास से किसी ने उसके पेट में गोली मार दी. पेट से खून निकलते देख वह सड़क किनारे ही बैठ गया और 112 पर कॉल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉनी को अस्पताल में भर्ती करा दिया.

अंधेरे में नहीं दिखे हमलावर

हरीपर्वत थाना प्रभारी अजय कौशल ने कहा कि पूछताछ में पीड़ित जॉनी ने बताया कि जहां उसे गोली मारी गई, वहां अंधेरा था. इससे वह आरोपियों को नहीं देख पाया. हांलाकि जॉनी ने पुलिस को बताया कि नरेश श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर और महेंद्र जैन से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है. जॉनी ने इन तीनों लोगों के ऊपर अलीगढ़ में जहर खुरानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसको वापस लेने के लिए यह लोग उस पर दबाव बना रहे हैं. इंस्पेक्टर अजय कौशल का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.