आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत अंतर्गत संजय प्लेस स्थित रेस्तरां में शुक्रवार शाम 6 बजे करीब शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी. आग पिज्जा रेस्तरां के एयर कंडीशनर में लगी थीं. आग लगने से जोरदार घमाके होने लगे. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना पर तत्काल थाना हरीपर्वत पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गयी. आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. एसी में लगातार धमाकों की आवाज से पूरे संजय प्लेस इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने रास्ते को बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है. लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. डोमिनोज के पूरे स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
इसे भी पढ़े-हाईवे पर चलते हुए ट्रक में लगी भीषण आग, लपटें देखकर सहम गए लोग, चालक ने कूदकर बचाई जान
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस के कंट्रोलरूम पर सूचना मिली थी कि संजय प्लेस स्थित डोमिनोज रेस्तरां में आग लग गयी है. पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गयी. शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से धमाके हो रहे थे. फायर ब्रिगेड आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. कोई जनहानि होने की सूचना नही है. पूरी तरह आग बुझने के बाद नुकसान का आंकलन लगाया जाएगा. फिलहाल, हालात काबू में है.
यह भी पढ़े-संभल में सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग, मरीज और तीमारदार भागे