ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर लीक होने से फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, झुलसा युवक - बाह थाना तीर्थ बटेश्वर मंदिर

आगरा के बाह थाना क्षेत्र के फास्ट फूड शॉप में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई. आग को बुझाते समय दुकान पर काम करने वाला युवक झुलस गया. पीड़ित दुकानदार स्वामी ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग
फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:14 PM IST

आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के तहत तीर्थ धाम बटेश्वर में गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से एक फास्ट फूड व एक और दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक युवक झुलस गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. भीषण आग को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, आग को बुझाते समय दुकान पर काम करने वाला युवक छोटू झुलस गया.

जानकारी के अनुसार तेज सिंह बाह थाना तीर्थ बटेश्वर मंदिर के मुख्य गेट पर फास्ट फूड की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. शनिवार को तेज सिंह रोजाना की तरह अपनी दुकान लगाकर फास्ट फूड बना ही रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया और भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी दुकान में लग गई.

फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली


आग को बढ़ता देख अन्य दुकानदार व ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर डालना शुरू किया और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया. आग लगने से दो दुकान समेत हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.

पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. वहीं, झुलसे हुए युवक का उपचार कराया गया है. गनीमत रही कि आग लगने से श्रद्धालुओं के साथ भी हादसा हो सकता था, जिसे लेकर बटेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी जयप्रकाश गोस्वामी ने सभी दुकान वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्य मंदिर के गेट के सामने कोई भी अपनी दुकानें नहीं लगाएगा. बेवजह अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के तहत तीर्थ धाम बटेश्वर में गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से एक फास्ट फूड व एक और दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से एक युवक झुलस गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया. भीषण आग को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, आग को बुझाते समय दुकान पर काम करने वाला युवक छोटू झुलस गया.

जानकारी के अनुसार तेज सिंह बाह थाना तीर्थ बटेश्वर मंदिर के मुख्य गेट पर फास्ट फूड की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. शनिवार को तेज सिंह रोजाना की तरह अपनी दुकान लगाकर फास्ट फूड बना ही रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया और भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी दुकान में लग गई.

फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली


आग को बढ़ता देख अन्य दुकानदार व ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर डालना शुरू किया और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया. आग लगने से दो दुकान समेत हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.

पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. वहीं, झुलसे हुए युवक का उपचार कराया गया है. गनीमत रही कि आग लगने से श्रद्धालुओं के साथ भी हादसा हो सकता था, जिसे लेकर बटेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी जयप्रकाश गोस्वामी ने सभी दुकान वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्य मंदिर के गेट के सामने कोई भी अपनी दुकानें नहीं लगाएगा. बेवजह अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.