आगराः ताजनगरी आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के शहीद नगर पर लगने वाली शहीद गोविंद सिंह मेहता की प्रतिमा को लेकर तमाम अड़चन आ रही हैं. लंबे समय से प्रतिमा नहीं लगने से शहीद के पिता बेहद दुखी हैं.
5 साल पहले हुए थे शहीद
गोविंद सिंह 5 साल पहले शहीद हो गए थे. तभी से क्षेत्र की जनता उनकी प्रतिमा लगाने के लिए काफी प्रयास में लगी हुई है. शहीद के पिता प्रताप सिंह मेहता लगातार 5 साल से अधिकारियों के दरवाजे कई बार खटखटा आए हैं. यह कार्य किसी प्रकार से शुरू हुआ तो काम बीच में ही रोक दिया गया. शहीद की प्रतिमा लगाने के काम शुरू होने की अभी उम्मीद भी नहीं लग रही है.
चौतरा बनाकर छोड़ा
शहीद के पिता प्रताप सिंह मेहता ने बताया कि 5 साल से लगातार प्रतिमा लगाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अभी तक आधा ही चौतरा बनाकर छोड़ दिया है. यह चौतरा भी क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास से बना था. अब अधिकारियों के पास कई बार जाने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हो रहा है. काफी संघर्ष के बाद भी प्रतिमा नहीं लगी है. अभ क्षेत्र के लोगों संग प्रदर्शन करने की तैयारी है.
नगर निगम ने दी थी जगह
क्षेत्रीय पार्षद जगदीश पचौरी ने बताया कि अक्टूबर 2015 में गोविंद सिंह शहीद हुए थे. तबसे ही इस पार्क में शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए नगर निगम द्वारा इस जगह को दिया गया था. समय काफी लंबा हो गया है. अभी तक प्रतिमा नहीं लगी है. मैंने भी काफी कोशिश की है. प्रतिमा लगने के लिए शहीद का चौतरा तो बन गया पर काम अधूरा छोड़ दिया गया है.