आगरा: कानपुर की घटना में आगरा की विधानसभा फतेहाबाद के गांव पोखरपांडे निवासी सिपाही बबलू कुमार भी शहीद हो गए थे. विकास दुबे के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद सिपाही के परिजनों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि विकास दुबे की गिरफ्तारी से हम संतुष्ट नहीं हैं. जिस तरह से हमारे बेटे की जान ली गई है, उसी तरह विकास दुबे को भी मारा जाए. अगर पुलिस नहीं मार सकती तो हमें सौंप दिया जाए हम उसको मार देंगे.
विकास दुबे को हो फांसी की सजा
मृतक सिपाही बबलू कुमार की मां बैजंती देवी इस घटना से आहत हैं. विकास दुबे की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेरे बेटे की हत्या की गई है उसी तरह विकास दुबे की भी हत्या होनी चाहिए. अगर पुलिस उसको नहीं मार सकती तो उसे मुझे सौंप दे मैं उसको मार दूंगी. तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को उसे फांसी पर लटका देना चाहिए.
विकास दुबे के साथियों पर हो कड़ी कार्रवाई
शहीद सिपाही के चचेरे भाई का कहना है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी से वह खुशी नहीं है. उन्होंने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अभी तक कहां छुपा था. यूपी पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ सकी और एमपी पुलिस ने कैसे पकड़ लिया. वह यूपी बॉर्डर से कैसे बाहर हो गया. साथ ही उसके साथियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं पिता महावीर सिंह ने कहा कि विकास दुबे का एक हाथ पैर काटा जाना चाहिए. जिस तरह से हमारे बेटे की हत्या हुई है, उसी तरह विकास दुबे की मौत होनी चाहिए. उसके बेटों और उसके जितने भी साथी हैं, सबको कड़ी सजा मिलनी चाहिए.