ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या का आरोप

जनपद के बाह थाना क्षेत्र के ग्राम कलींजर में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद से ही ससुराली फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मायका पक्ष की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Married woman dies  dies under suspicious circumstances  विवाहिता की मौत  दहेज हत्या का आरोप  बाह थाना क्षेत्र
Married woman dies dies under suspicious circumstances विवाहिता की मौत दहेज हत्या का आरोप बाह थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 28, 2022, 8:04 AM IST

आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के ग्राम कलींजर में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद से ही ससुराली फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मायका पक्ष की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी ससुरालियों की तलाश की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीरू उर्फ उपमा देवी (22) पुत्री ब्रज महेश यादव निवासी गांव जैमतपुर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद का ससुराल कलींजर में शुक्रवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला. वहीं, विवाहिता की मौत की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो ससुराली घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं. मायका पक्ष की ओर से ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

पिता का ससुरालियों पर आरोप: मृतका के पिता ब्रज महेश यादव ने बताया कि 3 माह पहले 11 फरवरी, 2022 को उन्होंने अपनी बेटी की बाह क्षेत्र के कलींजर ग्राम निवासी इंद्रवीर सिंह फौजी पुत्र रामनरेश यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई थी. नीरू के पिता ब्रज महेश यादव ने अपनी बेटी की शादी में करीब 20 लाख रुपये नकद सहित दहेज के सामान और सोने-चांदी के आभूषण देकर अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज में दिए थे.

इसे भी पढ़ें - हल्द्वानी मर्डर केस: कुणाल बिष्ट के दो हत्यारे अरेस्ट, शराब पिलाने की डिमांड बनी वजह

आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति और ससुराली विवाहिता से 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. विवाहिता के विरोध करने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा था. वहीं, पति इंद्रवीर बुधवार को विवाहिता को मायके से लेकर गया था, जहां पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई.

वहीं, सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा और थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पिता बृज महेश यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति इंद्रवीर, ससुर रामब्रेस यादव, सास ओमवती, जेठानी रानी देवी, जेठ प्रवेश यादव, देवर बीटू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, आरोपी सभी ससुराली फरार बताए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के ग्राम कलींजर में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद से ही ससुराली फरार बताए जा रहे हैं. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मायका पक्ष की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी ससुरालियों की तलाश की जा रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीरू उर्फ उपमा देवी (22) पुत्री ब्रज महेश यादव निवासी गांव जैमतपुर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद का ससुराल कलींजर में शुक्रवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला. वहीं, विवाहिता की मौत की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तो ससुराली घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं. मायका पक्ष की ओर से ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

पिता का ससुरालियों पर आरोप: मृतका के पिता ब्रज महेश यादव ने बताया कि 3 माह पहले 11 फरवरी, 2022 को उन्होंने अपनी बेटी की बाह क्षेत्र के कलींजर ग्राम निवासी इंद्रवीर सिंह फौजी पुत्र रामनरेश यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई थी. नीरू के पिता ब्रज महेश यादव ने अपनी बेटी की शादी में करीब 20 लाख रुपये नकद सहित दहेज के सामान और सोने-चांदी के आभूषण देकर अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज में दिए थे.

इसे भी पढ़ें - हल्द्वानी मर्डर केस: कुणाल बिष्ट के दो हत्यारे अरेस्ट, शराब पिलाने की डिमांड बनी वजह

आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति और ससुराली विवाहिता से 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. विवाहिता के विरोध करने पर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा था. वहीं, पति इंद्रवीर बुधवार को विवाहिता को मायके से लेकर गया था, जहां पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई.

वहीं, सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा और थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद मृतका के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पिता बृज महेश यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति इंद्रवीर, ससुर रामब्रेस यादव, सास ओमवती, जेठानी रानी देवी, जेठ प्रवेश यादव, देवर बीटू के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, आरोपी सभी ससुराली फरार बताए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.