ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराली जन फरार - आगरा में महिला की हत्या

आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:07 PM IST

आगरा : आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के चंदसौरा निवासी 30 वर्षीय राधा पत्नी टिंकू बघेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष के लोगों को फोन पर सूचना मिली कि राधा की मृत्यु हो गई है. इस सूचना पर आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. विवाहिता की मौत की सूचना पर जगनेर पुलिस भी पहुंच गई. विवाहिता का शव कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा था. उसके गले पर चोट के निशान थे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

करीब ग्यारह वर्ष पूर्व हुई थी राधा की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 मई 2010 को पिपरेठा निवासी बिजेंद्र ने अपनी पुत्री राधा की शादी चंदसौरा निवासी टिंकू पुत्र महावीर के साथ धूमधाम से की थी. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर रस्सी से राधा का गला घोंटकर मारने का आरोप लगा रहे हैं.

महिला का नहीं था कोई बच्चा

राधा की शादी के 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नहीं था. उसका पति टिंकू नोएडा में काम करता है. अभी तीन दिन पूर्व ही वह नोएडा से घर आया था. दूसरी तरफ महिला की मौत के बाद ससुर महावीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वहीं पति, सास, ननद सभी घर से फरार हो गए. पुलिस के पहुंचने के बाद ही ससुर महावीर ने कमरा खोला और खुद को पुलिस के हवाले किया. वहीं विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जगनेर पुलिस गहनता से राधा की मौत की जांच पड़ताल में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
मौके पर मौजूद पुलिस.

मृतका के भाई सुनील ने किया था सुबह फोन
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका के छोटे भाई सुनील की शादी बीते वर्ष दिसंबर में सैंपऊ राजस्थान के गांव में हुई थी. रविवार यानी आज सुनील को सोवकी जाना था. सोवकी ले जाने के लिए सुनील ने अपने जीजा टिंकू को फोन करके दोनों को बुलाया. जिस पर उसने बताया कि राधा की तबीयत ठीक नहीं है, उसे दवा दिलवाने डॉक्टर के पास ले जाना है. सुनील ने अपनी ससुराल जाते समय बहिन के गांव के पास से रास्ते में दोपहर के समय अपने जीजा टिंकू को फिर फोन किया कि अगर डॉक्टर से दवा दिलवाकर आ गए हों तो हमारे साथ चलिए. लेकिन जीजा टिंकू ने बताया कि वो अभी भी डॉक्टर के पास ही है. जीजा टिंकू की बातों पर विश्वास करके वह ससुराल चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बहिन की मौत की खबर मिलने पर वह लौट आया.


इसे भी पढे़ं- गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत और कई घायल

प्रभारी निरीक्षक जगनेर नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. घटना के बाद से ससुराली जन फरार हैं. मायके पक्ष के लोग ससुरालियों पर महिला को मारने का आरोप लगा रहे हैं.


आगरा : आगरा जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के चंदसौरा निवासी 30 वर्षीय राधा पत्नी टिंकू बघेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष के लोगों को फोन पर सूचना मिली कि राधा की मृत्यु हो गई है. इस सूचना पर आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. विवाहिता की मौत की सूचना पर जगनेर पुलिस भी पहुंच गई. विवाहिता का शव कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा था. उसके गले पर चोट के निशान थे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

करीब ग्यारह वर्ष पूर्व हुई थी राधा की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 मई 2010 को पिपरेठा निवासी बिजेंद्र ने अपनी पुत्री राधा की शादी चंदसौरा निवासी टिंकू पुत्र महावीर के साथ धूमधाम से की थी. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोग ससुरालीजनों पर रस्सी से राधा का गला घोंटकर मारने का आरोप लगा रहे हैं.

महिला का नहीं था कोई बच्चा

राधा की शादी के 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नहीं था. उसका पति टिंकू नोएडा में काम करता है. अभी तीन दिन पूर्व ही वह नोएडा से घर आया था. दूसरी तरफ महिला की मौत के बाद ससुर महावीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. वहीं पति, सास, ननद सभी घर से फरार हो गए. पुलिस के पहुंचने के बाद ही ससुर महावीर ने कमरा खोला और खुद को पुलिस के हवाले किया. वहीं विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जगनेर पुलिस गहनता से राधा की मौत की जांच पड़ताल में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
मौके पर मौजूद पुलिस.

मृतका के भाई सुनील ने किया था सुबह फोन
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका के छोटे भाई सुनील की शादी बीते वर्ष दिसंबर में सैंपऊ राजस्थान के गांव में हुई थी. रविवार यानी आज सुनील को सोवकी जाना था. सोवकी ले जाने के लिए सुनील ने अपने जीजा टिंकू को फोन करके दोनों को बुलाया. जिस पर उसने बताया कि राधा की तबीयत ठीक नहीं है, उसे दवा दिलवाने डॉक्टर के पास ले जाना है. सुनील ने अपनी ससुराल जाते समय बहिन के गांव के पास से रास्ते में दोपहर के समय अपने जीजा टिंकू को फिर फोन किया कि अगर डॉक्टर से दवा दिलवाकर आ गए हों तो हमारे साथ चलिए. लेकिन जीजा टिंकू ने बताया कि वो अभी भी डॉक्टर के पास ही है. जीजा टिंकू की बातों पर विश्वास करके वह ससुराल चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बहिन की मौत की खबर मिलने पर वह लौट आया.


इसे भी पढे़ं- गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत और कई घायल

प्रभारी निरीक्षक जगनेर नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. घटना के बाद से ससुराली जन फरार हैं. मायके पक्ष के लोग ससुरालियों पर महिला को मारने का आरोप लगा रहे हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.