आगरा: कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिले में लॉकडाउन के बीच एक पिता ने अपनी बेटी की बारात को रोक कर मिसाल पेश की है. दुल्हन के पिता का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी की कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर वह बेटी की शादी फिलहाल नहीं कर रहे हैं. कोरोना का असर कम होने के बाद ही अब वह अपनी बेटी का निकाह करेंगे.
मामला आगरा जिले की बाह तहसील के मोहल्ला सुनरट्टी का है. यहां रहने वाले बुन्दू शेख की बेटी नगमा का रिश्ता इटावा के रहने वाले हाशिम पुत्र आसिफ से तय हुआ था. सोमवार शाम बुंदू शेख के घर बारात आनी थी. लेकिन यूपी में लॉकडाउन के कारण शादी समारोह को रोक दिया गया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: यूपी विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद
बुन्दू शेख का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने शादी समारोह को अभी रोक दिया है. अब कोरोना वायरस खत्म होने के बाद ही वह अपनी बेटी की शादी करेंगे. वहीं दुल्हन नगमा के चाचा मुन्ना का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के आदेशों का पालन करते हुए हमने ऐसा किया है.