ETV Bharat / state

कुत्ते का टांका टूटा तो पशु चिकित्सक पर भड़कीं मेनका गांधी ने की गाली-गलौज, सुनें ऑडियो

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:31 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी और आगरा के पशु चिकित्सक के बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में सांसद पशु चिकित्सक से अभद्रता कर रही हैं.

आगरा के पशु चिकित्सक और मेनका गांधी का ऑडियो वायरल.
आगरा के पशु चिकित्सक और मेनका गांधी का ऑडियो वायरल.

आगराः पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक पशु चिकित्सक को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से बात करती हुई सुनाई दे रही हैं. ऑडियो में मेनका गांधी पशु चिकित्सक से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज भी कर रही हैं. वायरल ऑडियो आगरा के वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता और मेनका गांधी का बताया जा रहा है. वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता का आरोप है कि 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने फोनकर उसके साथ अभद्रता की. वेटरनरी डॉक्टर का दावा है कि वायरल ऑडियो में मेनका गांधी की आवाज है. हालांकि ETV BHARAT इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आगरा के पशु चिकित्सक और मेनका गांधी का ऑडियो वायरल.

वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद टि्वटर पर मेनका गांधी बायकाट और मेनिका गांधी माफी मांगे ट्रेड कर रहा है. इस मामले में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में गठित कमेटी ने पशु चिकित्सक को ही नोटिस थमा दिया है. बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं. वह सुलनपुर से सांसद हैं, उनकी पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर भी है.

डाॅ. एलएन गुप्ता, पशु चिकित्सक.

पशु चिकित्सक का आरोप- सांसद ने मुझे और मां-बाप को गाली दी
डाॅ. एलएन गुप्ता का कहना है कि, 1 जून को ग्वालियर से एक कुत्ता उपचार के लिए आया था. उसके यूट्रस का ऑपरेशन किया था. डाॅग के मालिक को बताया था कि पोस्ट ऑपरेटिव केयर में विशेष ध्यान देना है. लेकिन पांच दिन बाद फिर से डाॅग को क्लीनिक पर लाया गया. उसके टांके टूट गए थे. इसके बाद फिर से सूचर किया गया. लेकिन फिर पोस्ट ऑपरेटिव केयर में लापरवाही बरतने से डाॅग के टांके टूट गए. इस पर दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए वहां से दिल्ली ले गए. 21 जून को मेरे मोबाइल पर सांसद मेनका गांधी का काॅल आया. उन्होंने फोन पर अभद्रता की. मेरे पेशे को गाली दी. साथ ही मां-बाप को भी गाली थी. डॉक्टर का कहना है मेनिका गांधी ने मेरी एक नहीं सुनी. डाॅग के मालिक को 70 हजार रुपये देने के लिए कहा. इस बारे में मैंने वेटनरी एसोसिएशन में शिकायत की है. इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सक और वेटनरी एसोसिएशन पदाधिकारी जो कहेंगे, वहीं मैं करूंगा.

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र.
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र.

डीएम ने बनाई जांच कमेटी, पशु डॉक्टर को ही दिया नोटिस
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस सिंह तोमर ने बताया कि डीएम प्रभु नारायण सिंह के आदेश के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेठी बनाई है. टीम बुधवार को डाॅ. एलएन गुप्ता के क्लीनिक पर गई थी. डाॅ. एलएन को नोटिस दिया है. जांच कमेटी अब डाॅ. एलएन गुप्ता के पंजीकरण, योग्यता के दस्तावेज और क्लीनिक की जांच कर रही है. डाॅ. एलएन गुप्ता को गुरुवार दस बजे तक का समय दिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए 'गूगल गोल्डन बाबा' ने धारण किया सोने का मास्क, जानें खासियत



मेनका गांधी और वेटनरी डॉक्टर की बातचीत के कुछ अंश.
मेनका गांधी: तुमने ये कुत्ते का टांग काट दिया था बेवजह.
डॉक्टर: नहीं मैम.
मेनका गांधी: मैंने फोटो देखे हैं. तुमने किस तरह से काटा है. (इसके बाद मेनका उस डॉक्टर को गाली देती हैं) उसके टांके नहीं खुल रहे हैं.
डॉक्टर: मैम आपको पूरी डिटेल बता रहा हैं. उसके (कुत्ते के) टांके बिल्कुल सही थे. फिर एक दिन के लिए (कुत्ता का केयरटेकर) अपने घर पर ले गए. हमने उनसे बोला कि आप अपने घर पर ले जा रहे हैं. लेकिन, ध्यान रखना कि ये अपने टांके खोल न ले. अगले दिन वो हमारे पास डॉग को लेकर आए और उसके टांके खुले हुए थे.
मेनका गांधी: दोनों दफा लिए आपने रुपये मांगे .
डॉक्टर: ऐसा नहीं है. मैंने दवा दी है.
मेनका गांधी: और तुमने (फिर गाली) कहा कि हमारे पास दवा नहीं है, ये नहीं-वो नहीं. कहीं और जाओ. मैं तुम्हारा लाइसेंस लेकर रहूंगी. तुम बदमाश और घटिया हो. तुम्हारे पास डिग्री भी है?

इसके बाद डॉक्टर अपनी डिग्रियां गिनाने लगता है.


मेनका गांधी: ये कोई डिग्री नहीं होती. ये कुत्ता मर गया तो मैं अभी तुम्हारा लाइसेंस ले लूंगी. उस कुत्ते को लाओ और अपने पैसों से ठीक करो. तुम्हारा पूरा नाम क्या है?
डॉक्टर: एलएन है.
मेनका गांधी: पूरा नाम नहीं बताते हो, क्योंकि तुम कलंक हो अपने परिवार पर. (फिर गाली)
कुछ और देर की बातचीत के बाद मेनका कहती हैं कि “तुम्हारा बाप क्या करता है. माली है, चौकीदार है? तुम पढ़े-लिखे हो भी?” इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उनके पिता टीचर हैं.

आगरा में पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.

वेटनरी डाॅक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के विरोध में पशु चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है. आगरा के पशु चिकित्सकों ने बुधवार को काला दिवस मनाया. हाथ पर काली पटटी बांध कर मेनका गांधी का विरोध जताया. कहा कि अब इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में हम कोर्ट में जाएंगे. पशु चिकित्सकों ने कहा कि इस बारे में वेटनरी एसोसिएशन शांत नहीं बैठेगी. वहीं, पशु चिकित्सक से अभद्रता का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर हैशटैग बॅायकटमेनकागांधी, हैशटैग मेनकागांधीमाफीमांगे खूब ट्रेंड कर रहा है. वहीं, इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि, मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं. उनके साथ अभद्रता करती हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सांसद के व्यवहार की निंदा की
पूर्व सीवीओ डाॅ. एके दौनेरिया का कहना है कि डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ सांसद मेनका गांधी का व्यवहार बेहद निंदनीय है. यह पहली बार नहीं, पहले भी कई बार वे इस तरह की भाषा का उपयोग डाॅक्टर्स के साथ कर चुकी हैं. वहीं, रिटायर्ड वेटनरी अधिकारी डाॅ. एके गुप्ता का कहना है कि कोई भी डाॅक्टर, चाहे वो मानव का हो या पशु का हो. सभी अपना बेस्ट देते हैं. जिस तरह से सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ बर्ताव किया है, वह बहुत गलत है. इसी तरह डाॅ. संजीव नेहरू का कहना है कि मेनका गांधी का व्यवहार बहुत अभद्र है. यह भारत का कोई भी वेटनरी चिकित्सक बर्दाश्त नहीं करेगा.

वाराणसी में भी पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.
वाराणसी में भी पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.

वाराणसी में पशु चिकित्सकों ने मेनका गांधी का किया विरोध

वाराणसी में उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ के वाराणसी इकाई के महामंत्री डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पशुचिकित्सा से जुड़े अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सर्किट हाउस में सांसद मेनका गांधी का विरोध जताया. डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी द्वारा आगरा के रजिस्टर्ड वेटरिनरी प्रैक्टिशनर को गाली-गलौज करना और धमकाना वेटरिनरी प्रोफेशन पर भद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय पशु चिकित्सा परिषद एक्ट- 1984 द्वारा किसी रजिस्टर्ड वेटरिनरी प्रैक्टिशनर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करना अपराध की श्रेणी में आता है. यह समझ से परे है कि भारत सरकार का एक सांसद इस तरह की अभद्र टिप्पणी एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर रखे हुए समस्त गोवंश की देखभाल एवं चिकित्सा पशु चिकित्सा अधिकारियों के जिम्मे है. उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कार्यवाही न होने पर पशुचिकित्सा संघ को कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

आगराः पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी का एक पशु चिकित्सक को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से बात करती हुई सुनाई दे रही हैं. ऑडियो में मेनका गांधी पशु चिकित्सक से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज भी कर रही हैं. वायरल ऑडियो आगरा के वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता और मेनका गांधी का बताया जा रहा है. वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता का आरोप है कि 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने फोनकर उसके साथ अभद्रता की. वेटरनरी डॉक्टर का दावा है कि वायरल ऑडियो में मेनका गांधी की आवाज है. हालांकि ETV BHARAT इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

आगरा के पशु चिकित्सक और मेनका गांधी का ऑडियो वायरल.

वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद टि्वटर पर मेनका गांधी बायकाट और मेनिका गांधी माफी मांगे ट्रेड कर रहा है. इस मामले में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस मामले में गठित कमेटी ने पशु चिकित्सक को ही नोटिस थमा दिया है. बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं. वह सुलनपुर से सांसद हैं, उनकी पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर भी है.

डाॅ. एलएन गुप्ता, पशु चिकित्सक.

पशु चिकित्सक का आरोप- सांसद ने मुझे और मां-बाप को गाली दी
डाॅ. एलएन गुप्ता का कहना है कि, 1 जून को ग्वालियर से एक कुत्ता उपचार के लिए आया था. उसके यूट्रस का ऑपरेशन किया था. डाॅग के मालिक को बताया था कि पोस्ट ऑपरेटिव केयर में विशेष ध्यान देना है. लेकिन पांच दिन बाद फिर से डाॅग को क्लीनिक पर लाया गया. उसके टांके टूट गए थे. इसके बाद फिर से सूचर किया गया. लेकिन फिर पोस्ट ऑपरेटिव केयर में लापरवाही बरतने से डाॅग के टांके टूट गए. इस पर दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए वहां से दिल्ली ले गए. 21 जून को मेरे मोबाइल पर सांसद मेनका गांधी का काॅल आया. उन्होंने फोन पर अभद्रता की. मेरे पेशे को गाली दी. साथ ही मां-बाप को भी गाली थी. डॉक्टर का कहना है मेनिका गांधी ने मेरी एक नहीं सुनी. डाॅग के मालिक को 70 हजार रुपये देने के लिए कहा. इस बारे में मैंने वेटनरी एसोसिएशन में शिकायत की है. इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सक और वेटनरी एसोसिएशन पदाधिकारी जो कहेंगे, वहीं मैं करूंगा.

इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र.
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र.

डीएम ने बनाई जांच कमेटी, पशु डॉक्टर को ही दिया नोटिस
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस सिंह तोमर ने बताया कि डीएम प्रभु नारायण सिंह के आदेश के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेठी बनाई है. टीम बुधवार को डाॅ. एलएन गुप्ता के क्लीनिक पर गई थी. डाॅ. एलएन को नोटिस दिया है. जांच कमेटी अब डाॅ. एलएन गुप्ता के पंजीकरण, योग्यता के दस्तावेज और क्लीनिक की जांच कर रही है. डाॅ. एलएन गुप्ता को गुरुवार दस बजे तक का समय दिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचाव के लिए 'गूगल गोल्डन बाबा' ने धारण किया सोने का मास्क, जानें खासियत



मेनका गांधी और वेटनरी डॉक्टर की बातचीत के कुछ अंश.
मेनका गांधी: तुमने ये कुत्ते का टांग काट दिया था बेवजह.
डॉक्टर: नहीं मैम.
मेनका गांधी: मैंने फोटो देखे हैं. तुमने किस तरह से काटा है. (इसके बाद मेनका उस डॉक्टर को गाली देती हैं) उसके टांके नहीं खुल रहे हैं.
डॉक्टर: मैम आपको पूरी डिटेल बता रहा हैं. उसके (कुत्ते के) टांके बिल्कुल सही थे. फिर एक दिन के लिए (कुत्ता का केयरटेकर) अपने घर पर ले गए. हमने उनसे बोला कि आप अपने घर पर ले जा रहे हैं. लेकिन, ध्यान रखना कि ये अपने टांके खोल न ले. अगले दिन वो हमारे पास डॉग को लेकर आए और उसके टांके खुले हुए थे.
मेनका गांधी: दोनों दफा लिए आपने रुपये मांगे .
डॉक्टर: ऐसा नहीं है. मैंने दवा दी है.
मेनका गांधी: और तुमने (फिर गाली) कहा कि हमारे पास दवा नहीं है, ये नहीं-वो नहीं. कहीं और जाओ. मैं तुम्हारा लाइसेंस लेकर रहूंगी. तुम बदमाश और घटिया हो. तुम्हारे पास डिग्री भी है?

इसके बाद डॉक्टर अपनी डिग्रियां गिनाने लगता है.


मेनका गांधी: ये कोई डिग्री नहीं होती. ये कुत्ता मर गया तो मैं अभी तुम्हारा लाइसेंस ले लूंगी. उस कुत्ते को लाओ और अपने पैसों से ठीक करो. तुम्हारा पूरा नाम क्या है?
डॉक्टर: एलएन है.
मेनका गांधी: पूरा नाम नहीं बताते हो, क्योंकि तुम कलंक हो अपने परिवार पर. (फिर गाली)
कुछ और देर की बातचीत के बाद मेनका कहती हैं कि “तुम्हारा बाप क्या करता है. माली है, चौकीदार है? तुम पढ़े-लिखे हो भी?” इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उनके पिता टीचर हैं.

आगरा में पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.

वेटनरी डाॅक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के विरोध में पशु चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है. आगरा के पशु चिकित्सकों ने बुधवार को काला दिवस मनाया. हाथ पर काली पटटी बांध कर मेनका गांधी का विरोध जताया. कहा कि अब इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में हम कोर्ट में जाएंगे. पशु चिकित्सकों ने कहा कि इस बारे में वेटनरी एसोसिएशन शांत नहीं बैठेगी. वहीं, पशु चिकित्सक से अभद्रता का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. ट्विटर पर हैशटैग बॅायकटमेनकागांधी, हैशटैग मेनकागांधीमाफीमांगे खूब ट्रेंड कर रहा है. वहीं, इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि, मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं. उनके साथ अभद्रता करती हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सांसद के व्यवहार की निंदा की
पूर्व सीवीओ डाॅ. एके दौनेरिया का कहना है कि डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ सांसद मेनका गांधी का व्यवहार बेहद निंदनीय है. यह पहली बार नहीं, पहले भी कई बार वे इस तरह की भाषा का उपयोग डाॅक्टर्स के साथ कर चुकी हैं. वहीं, रिटायर्ड वेटनरी अधिकारी डाॅ. एके गुप्ता का कहना है कि कोई भी डाॅक्टर, चाहे वो मानव का हो या पशु का हो. सभी अपना बेस्ट देते हैं. जिस तरह से सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता के साथ बर्ताव किया है, वह बहुत गलत है. इसी तरह डाॅ. संजीव नेहरू का कहना है कि मेनका गांधी का व्यवहार बहुत अभद्र है. यह भारत का कोई भी वेटनरी चिकित्सक बर्दाश्त नहीं करेगा.

वाराणसी में भी पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.
वाराणसी में भी पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध.

वाराणसी में पशु चिकित्सकों ने मेनका गांधी का किया विरोध

वाराणसी में उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा संघ के वाराणसी इकाई के महामंत्री डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पशुचिकित्सा से जुड़े अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सर्किट हाउस में सांसद मेनका गांधी का विरोध जताया. डॉ. विजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सांसद मेनका गांधी द्वारा आगरा के रजिस्टर्ड वेटरिनरी प्रैक्टिशनर को गाली-गलौज करना और धमकाना वेटरिनरी प्रोफेशन पर भद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भारतीय पशु चिकित्सा परिषद एक्ट- 1984 द्वारा किसी रजिस्टर्ड वेटरिनरी प्रैक्टिशनर के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करना अपराध की श्रेणी में आता है. यह समझ से परे है कि भारत सरकार का एक सांसद इस तरह की अभद्र टिप्पणी एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर रखे हुए समस्त गोवंश की देखभाल एवं चिकित्सा पशु चिकित्सा अधिकारियों के जिम्मे है. उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर अति शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कार्यवाही न होने पर पशुचिकित्सा संघ को कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.