ETV Bharat / state

शौच करने गए युवक को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर - शौच करने गए युवक को मारी गोली

यूपी के आगरा जिलें में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले मेंं विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में शौच के लिए जा रहे युवक को सीने में गोली मार दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:26 PM IST

आगरा: यूपी के आगरा जिलें में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले मेंं विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में शौच के लिए जा रहे युवक को सीने में गोली मार दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव कुरगंवा का है. 20 वर्षीय सचिन नाम का युवक सुबह 6 बजे अपने चचेरे भाई के साथ जंगल में शौच के लिए गया था. इसी दौरान गांव के ही एक जीतू नाम के युवक ने सचिन को बात करने के बहाने अकेले में बुलाया और तमंचा रख सीने में गोली मार दी. जिससे सचिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े. वहीं, आरोपित तमंचे को थोड़ी दूर खेत में फेंक कर भाग खड़ा हुआ. सूचना पर क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और तमंचा बरामद किया.

जानकारी देते परिजन.

वहीं, गांव में चर्चा है कि सचिन और आरोपित की बहन का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर एक साल पहले आरोपित (जीतू) और सचिन का विवाद भी हुआ था. विवाद होने के बाद सचिन आगरा के कुंडोल थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर रहा था. शुक्रवार शाम दीपवाली के दिन सचिन कुरगंवा पहुंचा था. जहां जीतू ने सचिन को गोली मार दी. फिलहाल सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, दोनों पक्षों का घर आमने-सामने होने के चलते गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. जिसे देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक को गोली लगी है. ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपित और उसके परिवार के लोग फरार है. इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं- प्रधान के पति ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मारी गोली

आगरा: यूपी के आगरा जिलें में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले मेंं विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में शौच के लिए जा रहे युवक को सीने में गोली मार दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला थाना बरहन क्षेत्र के गांव कुरगंवा का है. 20 वर्षीय सचिन नाम का युवक सुबह 6 बजे अपने चचेरे भाई के साथ जंगल में शौच के लिए गया था. इसी दौरान गांव के ही एक जीतू नाम के युवक ने सचिन को बात करने के बहाने अकेले में बुलाया और तमंचा रख सीने में गोली मार दी. जिससे सचिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े. वहीं, आरोपित तमंचे को थोड़ी दूर खेत में फेंक कर भाग खड़ा हुआ. सूचना पर क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और तमंचा बरामद किया.

जानकारी देते परिजन.

वहीं, गांव में चर्चा है कि सचिन और आरोपित की बहन का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर एक साल पहले आरोपित (जीतू) और सचिन का विवाद भी हुआ था. विवाद होने के बाद सचिन आगरा के कुंडोल थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी कर रहा था. शुक्रवार शाम दीपवाली के दिन सचिन कुरगंवा पहुंचा था. जहां जीतू ने सचिन को गोली मार दी. फिलहाल सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं, दोनों पक्षों का घर आमने-सामने होने के चलते गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. जिसे देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक को गोली लगी है. ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपित और उसके परिवार के लोग फरार है. इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं- प्रधान के पति ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को मारी गोली

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.