आगरा: जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र में जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिप्सी सवार दबंगों ने कार सवार राहुल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है. वहीं, पुलिस ने घेराबंदी करते आरोपी दबंगों को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार राहुल करैरिया पुत्र जेपी करैरिया निवासी कस्बा जैतपुर ने कुछ दिनों पहले ही चित्राहाट के गांव कमालपुरा के पास इटावा बाह मुख्य मार्ग पर करीब 12 बीघा जमीन खरीदी थी. जिसे लेकर उसी गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. बताया गया कि पिछले सप्ताह खरीदी गई जमीन की राजस्व विभाग एवं पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश भी हुई थी और मामला शांत हो गया था. रविवार की सुबह राहुल नाम के युवक को दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने की सूचना मिली तो वह अपनी स्विफ्ट कार से कमालपुरा जमीन को देखने पहुंचा. जहां दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. जमीनी विवाद को लेकर राहुल का दबंगों ने विवाद हो गया. जहां उन्होंने राहुल के सीने में गोली मार दी.
जिसके बाद राहुल घायल अवस्था में अपनी कार लेकर भागने लगा. जहां दबंगों ने उसकी गाड़ी को घेरने का प्रयास किया. मौके वारदात से 150 मीटर की दूरी पर जाकर आगरा बाह मार्ग पर पारना मोड कमालपुरा के पास कार में राहुल की मौत हो गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिस पर सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई.
चित्राहाट, जैतपुर और थाना बाह पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जिप्सी सवार दबंगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक युवक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढे़ं- जमीनी विवाद में चाकू से गला रेतकर हत्या,पांच घायल