आगराः जिले में पत्नी का धोखे से दो बार गर्भपात कराकर दूसरी शादी रचाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वर्ष 2016 में अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से प्रेम विवाह रचाया था लेकिन स्वजनों के साथ मिलकर आरोपी ने दूसरा विवाह कर लिया था. इसके खिलाफ पीड़िता ने आगरा (agra) के थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया था.
धर्मांतरण के बाद रचाया था विवाह
आगरा के एक बड़े कोचिंग सेंटर में काम करने वाले सहकर्मियों का प्यार जब परवान चढ़ा तो धर्म के ठेकेदारों को मुंहतोड़ जवाब देकर युवती ने धर्मांतरण के बाद युवक से वर्ष 2016 में शादी रचा ली. युवक के स्वजनों ने इस फैसले का विरोध किया तो दोनों आगरा के विभिन्न इलाकों में किराए पर रह कर खुशी-खुशी अपना दाम्पत्य जीवन बिताने लगे. पीड़िता के अनुसार शादी के बाद सब ठीक चल रहा था लेकिन समय बीतने के बाद आरोपी पति अनुज कुमार वर्मा के व्यवहार में बदलाव आ गया. आरोप है कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी का धोखे से दो बार गर्भपात करा दिया. जब इस बात का पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी. बाद में बाहर नौकरी का बहाना बनाकर पीड़ित युवती से दूर रहने लगा. पीड़िता को जब चालबाज पति पर शक हुआ तो उसने अपने सूत्रों से पति की जांच पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी पति ने पहली पत्नी की आंखों में धूल झोंककर अपने परिजनों की मर्जी से दूसरी युवती से धोखे से शादी रचा ली. इसके बाद पीड़िता ने थाना लोहामंडी में आरोपी पति अनुज कुमार वर्मा और ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत की. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनुज कुमार वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा सरकार जो कुछ देने का वादा करती, वही छीन लेती: अजय कुमार लल्लू
कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
पीड़िता की तहरीर में थाना लोहामंडी पुलिस ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी लेकिन आरोपी पति अनुज कुमार वर्मा पुलिस को चकमा देकर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. गुरुवार रात आरोपी अनुज को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.