आगरा: ताजनगरी आगरा से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां ओवरब्रिज से एक युवक ने छलांग दी. अचानक युवक के नीचे गिरने से सड़क पर चल रहे लोग दहशत में आ गए. वहीं, युवक के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुकिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामला नेशनल हाइवे के सुल्तान गंज पुलिया पर बने ओवर ब्रिज का है. बुधवार को पुल के ऊपर से एक युवक ने छलांग लगा दी. पुल की बाउंड्री पर युवक को खड़ा देख कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक ने छलांग लगा दी. पुल से नीचे गिरते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस दौरान चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
इसे भी पढें- उन्नाव: पुलिस ने दौड़ाया तो युवक गंगा पुल से नीचे कूदा, हालत गंभीर