ETV Bharat / state

कई बार कर चुका था आत्महत्या का प्रयास,संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

यूपी के आगरा जिले में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शवसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:40 AM IST

आगरा: जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति का शव सदर के सीओडी चौकी के समीप जंगल में मिला है. सदर थाना प्रभारी अजय कौशल के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया है कि बबलू पूर्व में कई बार खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका है, जिसके कारण परिजन बबलू का इलाज करा रहे थे.

बबलू मानसिक तौर पर तनाव में था. ऐसे में पुलिस अब आत्महत्या के एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म पाये गए हैं.

थाना सदर के सीओडी चौकी के समीप जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जंगल में खून से लथपथ शव देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस को शव की तलाशी में जेब से एक पहचान पत्र मिला है, जिससे उसकी पहचान लखी चंद्र उर्फ बबलू के रूप में हुई है. वह सदर के डिफेंस स्टेट का निवासी है. पुलिस की एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आगरा: जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति का शव सदर के सीओडी चौकी के समीप जंगल में मिला है. सदर थाना प्रभारी अजय कौशल के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया है कि बबलू पूर्व में कई बार खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका है, जिसके कारण परिजन बबलू का इलाज करा रहे थे.

बबलू मानसिक तौर पर तनाव में था. ऐसे में पुलिस अब आत्महत्या के एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म पाये गए हैं.

थाना सदर के सीओडी चौकी के समीप जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जंगल में खून से लथपथ शव देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस को शव की तलाशी में जेब से एक पहचान पत्र मिला है, जिससे उसकी पहचान लखी चंद्र उर्फ बबलू के रूप में हुई है. वह सदर के डिफेंस स्टेट का निवासी है. पुलिस की एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.