आगरा: जिले में कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद ताजनगरी में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 92 हो गया. वहीं, शनिवार रात डीएम ने 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 1388 हो गई. वहीं, शनिवार को 15 मरीजोंं के डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या 1130 पहुंच गई है.
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि देवरी रोड निवासी एक कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार को मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी थी. बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है.
यहां पर मिले नए संक्रमित
शनिवार को दिनभर की जारी की गई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, बोदला, पीर कल्याणी (बेलनगंज), जगनेर, गांधी नगर, गायत्री विहार (सिकंदरा), बालाजीपुरम (शाहगंज), टीला माईथान, राधे विहार (शास्त्रीपुरम), न्यू आदर्शनगर (बल्केश्वर) और सैंया में नए संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
बता दें कि अनलॉक-2 में हर दिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शहर और देहात में कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 92 हो गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 1388 हो गई है.