ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

यूपी के आगरा जिले में पत्नी से विवाद के बाद युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. पुलसि ने एक युवक की मदद से को उसे टावर से नीचे उतारा है.

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:44 AM IST

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

आगरा: जनपद के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जुल्हापुरी में पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसे देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दूसरे युवक की मदद से टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति को नीचे सुरक्षित उतरवाया.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दिनेश उर्फ छावली पुत्र होरीलाल निवासी जूल्हापुरी कस्बा बाह बुधवार को पत्नी ममता से हुए विवाद के कारण मोबाइल टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक टावर से नीचे नहीं उतरा, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उतारने के लिए काफी जद्दोजहद की. वहीं युवक को उतारने के लिए पुलिस ने मोहल्ले के ही एक युवक जीतू पुत्र मोहम्मद यूसुफ को टावर पर चढ़ाया. काफी देर बाद शाम तक जीतू ने युवक को समझा-बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतारा तब जाकर कहीं पुलिस की सांस में सांस आई. वहीं नशे की हालत में युवक को नीचे उतार कर लाने वाले साहसी युवक को पुलिस व ग्रामीणों ने 500 रुपये नगद इनाम भी दिया.

टावर पर चढ़े युवक दिनेश ने बताया कि घर में बने खाने की वजह से पत्नी से विवाद हो गया था. इस कारण युवक नशे की हालत में नाराज होकर में टावर पर चढ़ गया था. युवक को टावर से नीचे उतारने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद, कांस्टेबल, अनिरुद्ध होमगार्ड सलीम आदि मौजूद रहे.

आगरा: जनपद के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जुल्हापुरी में पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसे देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दूसरे युवक की मदद से टावर पर चढ़े हुए व्यक्ति को नीचे सुरक्षित उतरवाया.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार दिनेश उर्फ छावली पुत्र होरीलाल निवासी जूल्हापुरी कस्बा बाह बुधवार को पत्नी ममता से हुए विवाद के कारण मोबाइल टावर पर चढ़ गया. काफी देर तक टावर से नीचे नहीं उतरा, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उतारने के लिए काफी जद्दोजहद की. वहीं युवक को उतारने के लिए पुलिस ने मोहल्ले के ही एक युवक जीतू पुत्र मोहम्मद यूसुफ को टावर पर चढ़ाया. काफी देर बाद शाम तक जीतू ने युवक को समझा-बुझाकर मोबाइल टावर से नीचे उतारा तब जाकर कहीं पुलिस की सांस में सांस आई. वहीं नशे की हालत में युवक को नीचे उतार कर लाने वाले साहसी युवक को पुलिस व ग्रामीणों ने 500 रुपये नगद इनाम भी दिया.

टावर पर चढ़े युवक दिनेश ने बताया कि घर में बने खाने की वजह से पत्नी से विवाद हो गया था. इस कारण युवक नशे की हालत में नाराज होकर में टावर पर चढ़ गया था. युवक को टावर से नीचे उतारने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद, कांस्टेबल, अनिरुद्ध होमगार्ड सलीम आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.