आगरा: जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली में खेत की रखवाली करने गई महिला की टॉर्च की रोशनी पड़ोसी खेत के युवक पर पड़ने पर आक्रोशित दबंग युवक ने महिला की डंडे से पिटाई कर दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता केला देवी ने बताया कि बुधवार रात वह अपने बच्चे के साथ खेत में गेहूं की रखवाली करने गई थी. इस दौरान खेत में एक गाय चली गई. जिसे निकालने के लिए टार्च को जलाया गया. जिस पर टॉर्च की रोशनी पड़ोसी खेत पर बैठे दबंग युवक धर्मवीर के चेहरे पड़ गई. जिसे लेकर वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जहां लोहे के पाइप से महिला के सिर पर भी हमला किया गया. मां को पिटता देख पुत्र सत्यवीर ने बचाने के लिए आवाज लगाई. जहां ग्रामीणों को आता देख दबंग मौके से फरार हो गया. परिजन के साथ थाने पहुंची महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मामले मेंं मुकदमा दर्ज
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और घायल पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल महिला का उपचार किया गया. वहीं पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
इसे भी पढे़ं- किसानों को राहत, अब 20 घंटे मिलेगी बिजली