आगराः जनपद में सोमवार देर रात दो बाइकों में आपस में टक्कर हो गई. बाइक टकराने पर भड़के दबंगों ने दो युवकों पर चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में एक युवक के हाथों की उंगली कट गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मामला थाना मदन मोहन गेट (Police Station Madan Mohan Gate) के तिकोनिया तिराहे पथवारी मंदिर के करीब का है. जहां मोती कटरा के महादेव गली निवासी अंकित का कैटरिंग का कारोबार है. सोमवार की देर रात को वो अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक से सामान लेने जा रहा था. इस दौरान तिकोनिया तिराहे के नजदीक रिहान और हैदर की बाइकन अंकित की बाइक से टकरा गई. इससे नाराज हैदर और रिहान ने अपने पिता फिरोज के साथ मिलकर अंकित और रोहित पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें अंकित के हाथों की उंगलिया कट गईं. वहीं, इस मारपीट में रोहित घायल हो गया.
यह भी पढ़ें-अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक जवान भी घायल