ETV Bharat / state

आगरा पुलिस में बड़ा फेरबदल, महिला थाना प्रभारी सहित 26 दारोगा का हुआ तबादला

आगरा एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, महिला थाना प्रभारी समेत 26 दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया, महिला थानाध्यक्ष इतुल चौधरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ भेज गया.

ETV BHARAT
आगरा 26 दारोगा का तबादला
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:55 PM IST

आगराः जिले में सुरक्षा व्यवस्था और शिकायतों के लगातार बढ़ रहे मामले पर एसपी ने संज्ञान लिया. जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी सहित 26 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल कर दिया. जिसमें शहरी दरोगा को देहात और देहाती दरोगा को शहरी क्षेत्र् में जगह मिली है.

जनपद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर देर रात फेरबदल किया. जिसके इंस्पेक्टर रंजना पंड्या को महिला थाने का नया प्रभारी बनाया गया. वहीं दूसरी ओर महिला थाने की थानाध्यक्ष इतुल चौधरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ भेज दिया गया. इसके साथ 26 दारोगा का भी एसएसपी ने कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया.

जानकारी के अनुसार जीवनी मंडी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान को सौदागर लाइन, चौकी प्रभारी सौदागर लाइन अमन गंगवार को शाहगंज डिवीजन चौकी, आहरन चौकी प्रभारी मनवीर को चौकी प्रभारी छलेसर, चौकी प्रभारी एकता रजत शर्मा को एसएसआई ताजगंज, फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी नीलकमल को एकता, सदर थाने में तैनात अनुज कुमार को शहीद नगर, सदर थाने में तैनात अमित धामा को टीपी नगर भेजा गया है.

इसके अलावा चौकी प्रभारी टीपी सोनू कुमार को थाना हरीपर्वत, लोहामंडी थाने में तैनात गौरव माल्या को मोती कुंज, रकाबगंज थाने में तैनात कपिल कुमार को आलमगंज, रकाबगज से चित्र कुमार को डिवीजन चौकी छत्ता, अमित चौहान को न्यू आगरा से कमला नगर, नीरज कुमार को नाई की मंडी डिवीजन चौकी से किरावली, मनसुखपुरा थाने में तैनात केशव शांडिल्य को चौमा शाहपुर कर दिया गया है.

काशी धर्म परिषद की बैठक 16 प्रस्ताव पास, पत्थरबाजी करने वाले नमाजियों पर प्रतिबंध की मांग

जबकि धर्मेंद्र सिंह को लोहामंडी से तोरा, राजकुमार कुशवाहा को एत्माद्दौला डिवीजन चौकी से बसई, सोहनलाल को जीवनी मंडी चौकी, मयंक चौधरी को मिढाकुर से डिवीजन चौकी एत्माद्दौला, विवेक कुमार को चौकी फाउंड्री नगर, योगेश कुमार को एत्मादपुर से फोर्ट, विपिन तेवतिया को छत्ता से सरायख्वाजा, अंकित चौहान को न्यू आगरा से चौकी कमला नगर भेज दिया गया.

इसके अलावा सुमित नागर को सुभाष बाजार से बलकेश्वर चौकी, पुलिस लाइन से आनंद शर्मा को चौकी नीति बाग, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से खंदौली टोल प्लाजा चौकी, लोकेश सिसोदिया को खैरागढ़ से जरार चौकी प्रभारी बनाया गया है. मयंक चौधरी चुनाव से पहले एत्माद्दौला थाने से ही गए थे. उनको दोबारा से एत्माद्दौला थाने में तैनात कर दिया गया है.

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके पास लगातार शिकायत आ रही थी. जिसकी वजह से एक थाना प्रभारी समेत 26 दारोगा के कार्यक्षेत्र को बदला गया. इससे पहले खेरिया मोड़ पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा नितिन भड़ाना को शराब पीकर लोगों से जबरन मारपीट करने का भी आरोप लगा था. जिसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जिले में सुरक्षा व्यवस्था और शिकायतों के लगातार बढ़ रहे मामले पर एसपी ने संज्ञान लिया. जिसके आधार पर महिला थाना प्रभारी सहित 26 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल कर दिया. जिसमें शहरी दरोगा को देहात और देहाती दरोगा को शहरी क्षेत्र् में जगह मिली है.

जनपद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर देर रात फेरबदल किया. जिसके इंस्पेक्टर रंजना पंड्या को महिला थाने का नया प्रभारी बनाया गया. वहीं दूसरी ओर महिला थाने की थानाध्यक्ष इतुल चौधरी को महिला सहायता प्रकोष्ठ भेज दिया गया. इसके साथ 26 दारोगा का भी एसएसपी ने कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया.

जानकारी के अनुसार जीवनी मंडी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चौहान को सौदागर लाइन, चौकी प्रभारी सौदागर लाइन अमन गंगवार को शाहगंज डिवीजन चौकी, आहरन चौकी प्रभारी मनवीर को चौकी प्रभारी छलेसर, चौकी प्रभारी एकता रजत शर्मा को एसएसआई ताजगंज, फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी नीलकमल को एकता, सदर थाने में तैनात अनुज कुमार को शहीद नगर, सदर थाने में तैनात अमित धामा को टीपी नगर भेजा गया है.

इसके अलावा चौकी प्रभारी टीपी सोनू कुमार को थाना हरीपर्वत, लोहामंडी थाने में तैनात गौरव माल्या को मोती कुंज, रकाबगंज थाने में तैनात कपिल कुमार को आलमगंज, रकाबगज से चित्र कुमार को डिवीजन चौकी छत्ता, अमित चौहान को न्यू आगरा से कमला नगर, नीरज कुमार को नाई की मंडी डिवीजन चौकी से किरावली, मनसुखपुरा थाने में तैनात केशव शांडिल्य को चौमा शाहपुर कर दिया गया है.

काशी धर्म परिषद की बैठक 16 प्रस्ताव पास, पत्थरबाजी करने वाले नमाजियों पर प्रतिबंध की मांग

जबकि धर्मेंद्र सिंह को लोहामंडी से तोरा, राजकुमार कुशवाहा को एत्माद्दौला डिवीजन चौकी से बसई, सोहनलाल को जीवनी मंडी चौकी, मयंक चौधरी को मिढाकुर से डिवीजन चौकी एत्माद्दौला, विवेक कुमार को चौकी फाउंड्री नगर, योगेश कुमार को एत्मादपुर से फोर्ट, विपिन तेवतिया को छत्ता से सरायख्वाजा, अंकित चौहान को न्यू आगरा से चौकी कमला नगर भेज दिया गया.

इसके अलावा सुमित नागर को सुभाष बाजार से बलकेश्वर चौकी, पुलिस लाइन से आनंद शर्मा को चौकी नीति बाग, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से खंदौली टोल प्लाजा चौकी, लोकेश सिसोदिया को खैरागढ़ से जरार चौकी प्रभारी बनाया गया है. मयंक चौधरी चुनाव से पहले एत्माद्दौला थाने से ही गए थे. उनको दोबारा से एत्माद्दौला थाने में तैनात कर दिया गया है.

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके पास लगातार शिकायत आ रही थी. जिसकी वजह से एक थाना प्रभारी समेत 26 दारोगा के कार्यक्षेत्र को बदला गया. इससे पहले खेरिया मोड़ पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा नितिन भड़ाना को शराब पीकर लोगों से जबरन मारपीट करने का भी आरोप लगा था. जिसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.