ETV Bharat / state

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले- यूपी की हर जेल माफिया अतीक के लिए तैयार

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि यूपी की जेल माफिया अतीक अहमद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोर्ट जिस जेल में रखने का आदेश देगी. उसी जेल में उसे रखा जाएगा.

कारागार मंत्री
कारागार मंत्री
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:18 PM IST

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति से बातचीत

आगरा: गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. माफिया को पुलिस सुरक्षित रखकर मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रयागराज की जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार कर ली गई है. बॉडी वार्म कैमरा भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही डीआईजी जेल की निगरानी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि माफिया अतीक अहमद को पुलिस अगर जेल में रखता चाहती है तो जेल पूरी तरह से तैयार हैं. वहां जेल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही कारागार मंत्री ने कहा कि मंगलवार को कोर्ट का जो फैसला होगा. कोर्ट यदि प्रयागराज या यूपी की अन्य किसी जेल में अतीक अहमद को रखने का आदेश आता है. इसके लिए यूपी की जेल तैयार हैं. यूपी के 22 जिलों में हाई सिक्योरिटी बैरक हैं. जहां पर माफिया और आतंकवादी पहले से ही बंद हैं.

कारागार मंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें दोबारा से चुना है. सीएम योगी की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा के साथ ही व्यापार उद्योगों को बढ़ावा देने की है. पहले कार्यकाल में सीएम योगी ने उसी के हिसाब से काम किया था. इस पर ही दूसरी बार फिर जनता ने उनपर विश्वास जताया है. इस वजह से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई हैं. इसलिए यूपी से गुंडों और माफियाओं को खत्म करना है. कारागार मंत्री ने साबरमती जेल से निकलते ही अतीक अहमद की गाड़ी पलटने और हत्या के सवाल कहा कि एक्सीडेंटल कुछ हो जाए तो कह नहीं सकते हैं.

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर शिकंजा कस रही है. यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर देर शाम प्रयागराज जाएगी. अतीक अहमद की कोर्ट में पेश करने के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के मामले में भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. इसलिए अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया का काफिला राजस्थान के कोटा के बाद मध्य प्रदेश से गुजरा. सोमवार की सुबह शिवपुरी से झांसी के रास्ते होकर यह काफिला यूपी की सीमा में दाखिल हो गया

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद को लेकर जालौन पहुंची पुलिस, माफिया की बहन बोली-असद और शाइस्ता से संपर्क नहीं

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति से बातचीत

आगरा: गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. माफिया को पुलिस सुरक्षित रखकर मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रयागराज की जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार कर ली गई है. बॉडी वार्म कैमरा भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही डीआईजी जेल की निगरानी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि माफिया अतीक अहमद को पुलिस अगर जेल में रखता चाहती है तो जेल पूरी तरह से तैयार हैं. वहां जेल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही कारागार मंत्री ने कहा कि मंगलवार को कोर्ट का जो फैसला होगा. कोर्ट यदि प्रयागराज या यूपी की अन्य किसी जेल में अतीक अहमद को रखने का आदेश आता है. इसके लिए यूपी की जेल तैयार हैं. यूपी के 22 जिलों में हाई सिक्योरिटी बैरक हैं. जहां पर माफिया और आतंकवादी पहले से ही बंद हैं.

कारागार मंत्री ने कहा कि जनता ने उन्हें दोबारा से चुना है. सीएम योगी की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा के साथ ही व्यापार उद्योगों को बढ़ावा देने की है. पहले कार्यकाल में सीएम योगी ने उसी के हिसाब से काम किया था. इस पर ही दूसरी बार फिर जनता ने उनपर विश्वास जताया है. इस वजह से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई हैं. इसलिए यूपी से गुंडों और माफियाओं को खत्म करना है. कारागार मंत्री ने साबरमती जेल से निकलते ही अतीक अहमद की गाड़ी पलटने और हत्या के सवाल कहा कि एक्सीडेंटल कुछ हो जाए तो कह नहीं सकते हैं.

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस लगातार माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर शिकंजा कस रही है. यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर देर शाम प्रयागराज जाएगी. अतीक अहमद की कोर्ट में पेश करने के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के मामले में भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. इसलिए अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया का काफिला राजस्थान के कोटा के बाद मध्य प्रदेश से गुजरा. सोमवार की सुबह शिवपुरी से झांसी के रास्ते होकर यह काफिला यूपी की सीमा में दाखिल हो गया

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद को लेकर जालौन पहुंची पुलिस, माफिया की बहन बोली-असद और शाइस्ता से संपर्क नहीं

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.