आगरा: राजस्थान और एमपी बॉर्डर से गुजर रही टिड्डियों का दल सोमवार रात ताजनगरी में भी पहुंच गया है. टिड्डियों के कई बड़े-बड़े झुंड शहर की सीमा में घुस आए. पालीवाल पार्क क्षेत्र और अन्य स्थानों पर टिड्डी दल ने पेड़ों पर जमकर उत्पात मचाया. मौके पर भीड़ जुट गई. इसके बाद कृषि विभाग की टीम और फायर बिग्रेड पहुंची और स्प्रे किया.
ताजनगरी में टिड्डियों का हमला, जानिए शहर में कहां डाला डेरा - आगरा में टिड्डी दल का हमला
उत्तर प्रदेश के आगरा में भी टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. इस दौरान कृषि विभाग और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर स्प्रे किया.
टिड्डी दल पहुंचा आगरा.
आगरा: राजस्थान और एमपी बॉर्डर से गुजर रही टिड्डियों का दल सोमवार रात ताजनगरी में भी पहुंच गया है. टिड्डियों के कई बड़े-बड़े झुंड शहर की सीमा में घुस आए. पालीवाल पार्क क्षेत्र और अन्य स्थानों पर टिड्डी दल ने पेड़ों पर जमकर उत्पात मचाया. मौके पर भीड़ जुट गई. इसके बाद कृषि विभाग की टीम और फायर बिग्रेड पहुंची और स्प्रे किया.