आगरा: खेरागढ़ तहसील के थाना बसई जगनेर क्षेत्र में तेंदुआ का शव (Leopard dead body) मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. लोगों का कहना है कि खेतों में तेंदुआ का शव 2 दिन से पड़ा है. फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, थाना बसई जगनेर क्षेत्र के गांव गुगाबंद की सीमा में तेंदुआ का शव मिला है. इसकी जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि जंगल से लगे खेत में ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व तेंदुआ का शव पड़ा देखा है. लोगों का कहना है कि जिस तेंदुआ का शव पड़ा हुआ मिला है, वह मादा है. इसके आसपास में नर तेंदुआ भी देखा गया है. इतना ही नहीं, तेंदुआ के शव के आसपास दूसरे जानवरों के पैर के निशान भी देखे गए है. जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है. इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी खेरागढ़ नीरज यादव ने बताया है कि ग्रामीणों से सूचना मिली है कि गुगाबंद की सीमा में तेंदुआ का शव पड़ा हुआ. मौके पर पहुंचाकर घटनास्थल का जायजा लिया जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा.
अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा है गुगाबंद
थाना बसई जगनेर का गांव गुगाबंद अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा है. यह क्षेत्र राजस्थान के जगलों से जुड़ा हुआ है. यहां पर जंगली जानवरों की सुगबुगाहट अकसर सुनाई देती है.
यह भी पढ़ें: आगरा और कानपुर में लंपी वायरस से 5 गोवंशो की मौत, 24 संक्रमित