ETV Bharat / state

आगरा में वकीलों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, छह के खिलाफ मुकदमा - एमजी रोड आगरा

आगरा में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन (protest against police administration) किया. पुलिस ने 6 अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
दीवानी गेट
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:58 PM IST

आगराः पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित अधिवक्ता गुरुवार को दीवानी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. इनके खिलाफ थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वकीलों ने एमजी रोड जाम कर दी थी, जिसकी वजह से राहगीरों को घंटो तक जाम में फंसना पड़ा. वहीं, अधिवक्ताओं ने अनुरोध के बाद भी पुलिस की बात नहीं मानी.

दरसल, थाना अछनेरा में पुलिस ने बीते दिनों अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह चाहर (Advocate Lokendra Singh Chahar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके विरोध में अधिवक्ता दीवानी के गेट पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वकीलों का प्रदर्शन दीवानी के बाहर सड़क पर आ गया, जिसे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड (MG Road) पर भारी जाम लग गया. वकील रोड पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई. पुलिस के अनुरोध पर भी वकील नहीं माने, उल्टा उग्र प्रदर्शन कर पुलिस से नोकझोंक करने लगे. एंबुलेंस में मरीज की हालत गंभीर होने लगी, इसके बाद थाना न्यू आगरा के दारोगा की तहरीर पर 6 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ेंः मुख्य स्थायी अधिवक्ता से भिड़े पैरोकार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

इस मामले में अधिवक्ता पक्ष की ओर से कहना है कि पुलिस प्रकरण को जानबूझ कर तूल दे रही है. वकील शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाबजूद पुलिस ने झूठी घटना बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने एक बैठक बुलाई है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अधिवक्ता मुकेश कुमार शर्मा, अधर कुमार शर्मा, ऋषिराज, बिलाल अहमद, नौशाद सहित सत्येंद्र प्रकाश भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ेंः अधिवक्ता ने बीजेपी पार्षद पर लगाया रंगदारी और मारपीट का आरोप

आगराः पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित अधिवक्ता गुरुवार को दीवानी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. इनके खिलाफ थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वकीलों ने एमजी रोड जाम कर दी थी, जिसकी वजह से राहगीरों को घंटो तक जाम में फंसना पड़ा. वहीं, अधिवक्ताओं ने अनुरोध के बाद भी पुलिस की बात नहीं मानी.

दरसल, थाना अछनेरा में पुलिस ने बीते दिनों अधिवक्ता लोकेंद्र सिंह चाहर (Advocate Lokendra Singh Chahar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके विरोध में अधिवक्ता दीवानी के गेट पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वकीलों का प्रदर्शन दीवानी के बाहर सड़क पर आ गया, जिसे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड (MG Road) पर भारी जाम लग गया. वकील रोड पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. वहीं, इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई. पुलिस के अनुरोध पर भी वकील नहीं माने, उल्टा उग्र प्रदर्शन कर पुलिस से नोकझोंक करने लगे. एंबुलेंस में मरीज की हालत गंभीर होने लगी, इसके बाद थाना न्यू आगरा के दारोगा की तहरीर पर 6 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ेंः मुख्य स्थायी अधिवक्ता से भिड़े पैरोकार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

इस मामले में अधिवक्ता पक्ष की ओर से कहना है कि पुलिस प्रकरण को जानबूझ कर तूल दे रही है. वकील शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाबजूद पुलिस ने झूठी घटना बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने एक बैठक बुलाई है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
अधिवक्ता मुकेश कुमार शर्मा, अधर कुमार शर्मा, ऋषिराज, बिलाल अहमद, नौशाद सहित सत्येंद्र प्रकाश भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ेंः अधिवक्ता ने बीजेपी पार्षद पर लगाया रंगदारी और मारपीट का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.