आगराः आगरा जनपद के बाह सीएचसी केंद्र पर भारी संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. दरअसल, आगरा-इटावा शहर के लोग रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें कि इस समय देश में 18 से 44 वर्ष के बीच के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. लोग रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच रहे हैं, लेकिन कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि जिसको जहां भी वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी हो रही है वो वहीं पर पहुंच जा रहे है.
पढ़ें- जिला अस्पताल में बनेगा पोस्ट कोविड वार्ड, इन मरीजों को मिलेगी सुविधा
यही हाल आगरा के बाह सीएसची का भी है. जैसे ही लोगों को पता चला कि सीएससी पर कोरोना का टीका लग रहा है तो लोग धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन कराकर बाह सीएचसी पहुंच रहे हैं. इसमें आगरा शहर और इटावा जिले के लोगों की संख्या ज्यादा है. रविवार को आगरा-इटावा में वैक्सीन नहीं मिली तो दम्पति हिमांशू-मोनिका और अभिषेक रजिस्ट्रेशन कराकर बाह सीएचसी पर वैक्सीनेशन कराने पहुंचे. वहीं डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी आगरा के 5 कर्मी चंद्र शेखर, मुकेश कुमार, ब्रिजेन्द्र सिंह, राजेश पांडे,श्रीश चंद्र ने बाह पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया और कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवायें.
घट रही कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से यूपी ही नहीं बल्कि पूरा देश परेशान है. अप्रैल के महीने में कोरोना का संक्रमण इतना भयावह रहा कि हर तरफ मौत का तांडव दिखा. अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से मरीजों ने दम तोड़ना शुरू किया. देश में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख तक पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में भी 38 हजार के करीब मरीज प्रतिदिन मिलने लगे. हालांक मई के दूसरे सप्ताह से यूपी में मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. इस बीच सरकार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया. यही वजह है कि प्रदेश भर में वैक्सीनेशन केंद्रों पर अब वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ देखी जा रही है.