आगराः जिले में में दो अज्ञात महिलाओं ने बैंक में घुसकर एक युवक की थैला काट दिया. बैंक में कैश जमा कराने पहुंचे युवक के थैले को काटकर महिलाएं एक लाख रुपए लेकर चंपत हो गयीं. बैंक के सीसीटीवी में चोरी की ये पूरी वारदात कैद हो गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
बोदला निवासी पीड़ित मयंक जैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर को लोहामंडी-बोदला मार्ग स्थित केनरा बैंक में वह कैश जमा कराने गया था. बैंक के जमा काउंटर पर खड़े होकर वह अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था. तभी पास खड़ी दो अज्ञात महिलाओं ने किसी धारदार चीज से थैला काटकर 1 लाख रुपए चोरी कर लिए. पीड़ित ने बताया कि जब कैश जमा कराने के लिए उसने थैले में हाथ डाला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. थैला कटा हुआ था और पैसे गायब थे.
मयंक के अनुसार, शिकायत के बाद शाखा प्रबंधक ने बैंक के सीसीटीवी चेक किये गए. उसमे करीब साढ़े 12 बजे बैंक में दो संदिग्ध महिलाएं आते दिखाई दीं. उसके बाद दोनों महिलाए पीड़ित मयंक के पास जाकर खड़ी हो गयीं. दोनों महिलाए थैले के आस-पास संदिग्ध नज़र आईं. इसके बाद मंयक ने 112 डायल कर पुलिस को भी बुला लिया. थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात महिलाओं पर केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है. थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय ने कहा कि उनकी फोटो के आधार पर आस-पास के इलाकों में पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में एक करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर ट्रक के साथ गिरफ्तार