ETV Bharat / state

किशन गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में शामिल इनामी बदमाश अवधेश गिरफ्तार

author img

By

Published : May 16, 2021, 7:01 AM IST

आगरा में किशन गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में शामिल फरार इनामी बदमाश अवधेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
etv bharat

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र के किशन गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में शामिल फरार इनामी बदमाश अवधेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कई दिनों से इस इनामी बदमाश की तलाश में जुटी थी. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: 92 चुनावों में हार चुके अम्बेडकरी हसनुराम ने इस बार पंचायत चुनाव में किया नामांकन

यह है पूरा मामला

13 अप्रैल को फ्रीगंज इलाके के तिरंगा अपार्टमेंट में व्यवसायी किशन गोपाल अग्रवाल की लाश मिली थी. उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. वहीं आरोपी लूटपाट कर फरार हो गए थे. इस मामले में अपार्टमेंट का सुरक्षाकर्मी चश्मदीद गवाह था. पुलिस की पूछताछ में गार्ड ने कुछ कार सवार युवकों और एक महिला के आने की बात बताई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गार्ड ने आरोपियों की शिनाख्त भी की थी. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि मृतक किशन गोपाल अग्रवाल दूसरी शादी रचाना चाहते थे. जिससे उनका बुढ़ापा अच्छे से कट सके. इस बात की भनक उनके करीबी यज्ञपाल को हो गई थी. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इस घटना की पटकथा रची थी. इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल यज्ञपाल ओर नीलम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार दोपहर को भगवान टॉकीज चौराहा से आरोपी अवधेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.

एक आरोपी को सिकंदरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल अपराधी पुलिस को चकमा देकर अंडरग्राउंड हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व कप्तान बबलू कुमार ने कई टीम गठित की थी. थाना सिकंदरा पुलिस ने इस हत्याकांड के एक और अभियुक्त सचिन को 13 मई को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि सचिन एक शातिर पेशेवर अपराधी है, जिस पर अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. सचिन के बाद अवधेश की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस इस मामले में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र के किशन गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में शामिल फरार इनामी बदमाश अवधेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कई दिनों से इस इनामी बदमाश की तलाश में जुटी थी. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: 92 चुनावों में हार चुके अम्बेडकरी हसनुराम ने इस बार पंचायत चुनाव में किया नामांकन

यह है पूरा मामला

13 अप्रैल को फ्रीगंज इलाके के तिरंगा अपार्टमेंट में व्यवसायी किशन गोपाल अग्रवाल की लाश मिली थी. उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. वहीं आरोपी लूटपाट कर फरार हो गए थे. इस मामले में अपार्टमेंट का सुरक्षाकर्मी चश्मदीद गवाह था. पुलिस की पूछताछ में गार्ड ने कुछ कार सवार युवकों और एक महिला के आने की बात बताई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गार्ड ने आरोपियों की शिनाख्त भी की थी. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि मृतक किशन गोपाल अग्रवाल दूसरी शादी रचाना चाहते थे. जिससे उनका बुढ़ापा अच्छे से कट सके. इस बात की भनक उनके करीबी यज्ञपाल को हो गई थी. जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इस घटना की पटकथा रची थी. इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल यज्ञपाल ओर नीलम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार दोपहर को भगवान टॉकीज चौराहा से आरोपी अवधेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.

एक आरोपी को सिकंदरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल अपराधी पुलिस को चकमा देकर अंडरग्राउंड हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व कप्तान बबलू कुमार ने कई टीम गठित की थी. थाना सिकंदरा पुलिस ने इस हत्याकांड के एक और अभियुक्त सचिन को 13 मई को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. बताया जा रहा है कि सचिन एक शातिर पेशेवर अपराधी है, जिस पर अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. सचिन के बाद अवधेश की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस इस मामले में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.