ETV Bharat / state

करणवीर बोहरा ने बताईं 'हमें तुमसे प्यार कितना' से जुड़ी अनकही बातें - film hame tumse pyar kitan

फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा आगरा पहुंचे. उनकी बड़े पर्दे की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर उन्होंने बातचीत की.

फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा पंहुचे आगरा
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:36 AM IST

आगरा: टीवी स्टार और बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ से शुरूआत हो रही है. सोमवार शाम फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा फिल्म की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर भी बातचीत की.

बोहरा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग तक हम कोई टाइटल फाइनल नहीं कर पाए थे. जब हम मनाली में शूटिंग कर रहे थे, तभी रेडियो पर यकायक गाना बजा और हमारे दिमाग में उस गाने की स्थिति के हिसाब से फिल्म का नाम मिल गया. हमने फिल्म का टाइटल 'हमें तुमसे प्यार कितना' रख लिया.

फिल्म प्रमोशन के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर...
  • टीवी शो कबूल है, नागिन-2 और बिग बॉस में करणवीर बोहरा नजर आ चुके हैं.
  • छोटे पर्दे के स्टार करणवीर बोहरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा आए.
  • फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म में करणवीर बोहरा के साथ ही अभिनेत्री प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी नजर आएंगे.
  • फिल्म में करणवीर बोहरा ध्रुव के किरदार में हैं, जिसे अनन्या (प्रिया बनर्जी) से प्यार हो जाता है.
  • करण प्यार पाने के लिए अपनी जुनूनियत की हद पार कर देते हैं, फिल्म की यही कहानी है.
  • फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है.
  • फिल्म का गाना हमें तुमसे प्यार कितना खूब सराहा जा रहा है.

आगरा: टीवी स्टार और बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ से शुरूआत हो रही है. सोमवार शाम फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा फिल्म की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर भी बातचीत की.

बोहरा ने कहा कि फिल्म की शूटिंग तक हम कोई टाइटल फाइनल नहीं कर पाए थे. जब हम मनाली में शूटिंग कर रहे थे, तभी रेडियो पर यकायक गाना बजा और हमारे दिमाग में उस गाने की स्थिति के हिसाब से फिल्म का नाम मिल गया. हमने फिल्म का टाइटल 'हमें तुमसे प्यार कितना' रख लिया.

फिल्म प्रमोशन के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर...
  • टीवी शो कबूल है, नागिन-2 और बिग बॉस में करणवीर बोहरा नजर आ चुके हैं.
  • छोटे पर्दे के स्टार करणवीर बोहरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा आए.
  • फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्म में करणवीर बोहरा के साथ ही अभिनेत्री प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी नजर आएंगे.
  • फिल्म में करणवीर बोहरा ध्रुव के किरदार में हैं, जिसे अनन्या (प्रिया बनर्जी) से प्यार हो जाता है.
  • करण प्यार पाने के लिए अपनी जुनूनियत की हद पार कर देते हैं, फिल्म की यही कहानी है.
  • फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है.
  • फिल्म का गाना हमें तुमसे प्यार कितना खूब सराहा जा रहा है.
Intro:आगरा.
टीवी स्टार और बिग बॉस फेम करणवीर बोहरा अब बड़े पर्दे पर होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ आ रहे हैं. सोमवार शाम फिल्म के प्रमोशन के लिए करणवीर बोहरा फिल्म की हीरोइन प्रिया बैनर्जी के साथ आगरा आए. उन्होंने फिल्म से संबंधित कई पहलुओं पर बातचीत की. कहा कि फिल्म की शूटिंग तक हम कोई टाइटल फाइनल नहीं कर पाए थे. हम मनाली में शूटिंग कर रहे थे. तभी रेडियो पर यकायक गाना बजा और हमारे दिमाग में उस गाने की सिचुएशन के हिसाब से फिल्म का नाम मिल गया. और हमने फिल्म का टाइटल 'हमें तुमसे प्यार कितना' रख लिया.


Body: टीवी शो कबूल है, नागिन-2 और बिग बॉस में नजर आए छोटे पर्दे के स्टार करणवीर बोहरा अपनी अपकमिंग फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' की हीरोइन प्रिया बनर्जी के साथ आगरा आए. और एक होटल में मीडिया से रूबरू हुए. फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि फिल्में करणवीर बोहरा के साथ ही हीरोइन प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी नजर आएंगे.
मीडिया से रूबरू होने पर करणवीर बोहरा ने बताया मनाली की शूटिंग तक हमें फिल्म का टाइटल कोई सूझ नहीं रहा था. लेकिन तभी रेडियो पर एक गाना बजा और हमें इस फिल्म का टाइटल मिल गया और हमने फिल्म का टाइटल रखा, ' हमें तुमसे प्यार कितना' . अब सबसे बड़ा सवाल यह था कि यह गाना सारेगामा कंपनी का था, जबकि हमारे म्यूजिक को टी सीरिज दे रही है. लेकिन भगवान का शुक्र है, कि सारेगामा और टी सीरीज दोनों ही साथ आ गए. जिससे हमें कोई भी दिक्कत इस फिल्म के टाइटल और इस गाने को फिल्में रखने को लेकर नहीं हुई है.

फिल्म में करणवीर बोहरा ध्रुव के किरदार में हैं, जिसे अनन्या (
प्रिया बनर्जी) से प्यार हो जाता है. वह प्यार पाने के लिए अपनी जुनूनियत की हद पार कर देते हैं. फिल्म की यही कहानी है. करणवीर बोहरा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग करने के लिए गुजरात के भुज जा रहे थे. हम रात में सफर कर रहे थे. मेरी गाड़ी में मेरी बहन, हीरोइन प्रिया बनर्जी थी. तभी चालक के साथ सभी को झपकी आ गई. चालक की जब आंख खुली तो देखा सामने ट्रक है, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी को अचानक मोड़ दिया. और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. और इस तरह हम डिवाइडर पर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते चले गए. भगवान का शुक्र है कि हमारी जान बच गई. इस हादसे में प्रिया बनर्जी के चोट लगी और वह बेहोश हो गई और दो-तीन दिन तक उन्हें होश नहीं आया. और एक महीने की बेड रेस्ट के बाद फिर हमने फिल्म को स्टार्ट किया. ऐसे ही तमाम फिल्म से जुड़े पहलू करणवीर बोहरा और हीरोइन प्रिया बनर्जी ने मीडिया से साझा किए. फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है. हमें तुमसे प्यार कितना खूब सराहा जा रहा है.


Conclusion:फिल्म की मनाली में शूटिंग चल रही थी, लेकिन टाइटल तय नहीं था. तभी रेडियो पर बजे एक गाने से फिल्म को टाइटल मिला. टाइटल ' हमें तुमसे प्यार कितना' है. फिल्म की स्टारकास्ट सोमवार को आगरा में मीडिया से रूबरू हुई और फिल्म से संबंधित अपने अनुभव और स्टोरी को साझा किया.

.....
करणवीर बोहरा, अभिनेता की बाइट.

....
श्यामवीर सिंह
ईटीवी भारत, आगरा
8387893357
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.