ETV Bharat / state

किसान महापंचायत : रागिनी से भीड़ का मनोरंजन, जयंत चौधरी संग सेल्फी - रागनी के कलाकारों की प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रालोद की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें रागनी के कलाकारों की प्रस्तुति ने खूब मनोरंजन किया.

किसान महापंचायत
किसान महापंचायत
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 1:20 AM IST

आगराः जिले के अकोला तहसील में शनिवार को रालोद की किसान महापंचायत हुई. इसमें शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे से ही आसपास के गांव के किसान पहुंचना शुरू हो गए. अकोला में चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी इंटर कॉलेज के मैदान में मंच बनाया गया था. यहां पर भीड़ जुटी थी. महापंचायत में सैकड़ों किसान पहुंचे. महापंचायत में लोककला रागनी के कलाकारों की प्रस्तुति ने खूब मनोरंजन किया.
किसान महापंचायत में जब धीरे धीरे शनिवार सुबह 11 बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी तो रालोद के पदाधिकारियों ने मंच संभाल लिया. वक्ताओं ने कृषि कानून गलत बताते हुए, किसानों पर अत्याचार के आरोप भी लगाए. महापंचायत के मंच पर बसपा और सपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता भी ली.

रागिनी कलाकारों ने किया मनोरंजनकिसान महापंचायत में रागिनी के कलाकारों को बुलाया था. रागिनी के कलाकारों ने मधुर आवाज में कृषि कानून के साथ ही समाज में फैली तमाम कुरीतियों पर रागनी सुना करके लोगों का मनोरंजन किया. रागिनी का सिलसिला शनिवार दोपहर करीब तीन बजे तक चला. जब जयंत चौधरी पहुंचे तब रागनी बंद हो गईं. जयंत चौधरी के संबोधन के बाद एक बार फिर रागिनियों का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने तालियां बजाकर और नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया.
रागनी की प्रस्तुति
रागनी की प्रस्तुति

मिशन-2022
आगरा में रालोद की किसान महापंचायत सफल रही. किसानों के साथ ही युवाओं में भी रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का क्रेज को देखने के लिए मिला. जयंत चौधरी के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की युवा, बुजुर्गों के साथ महिलाओं में भी होड़ लगी रही. इस किसान महापंचायत से जयंत चौधरी ने मिशन-2022 को लेकर के आगरा में अपनी नींव मजबूत करना शुरू कर दिया.

किसान महापंचायत
किसान महापंचायत

आगराः जिले के अकोला तहसील में शनिवार को रालोद की किसान महापंचायत हुई. इसमें शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे से ही आसपास के गांव के किसान पहुंचना शुरू हो गए. अकोला में चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी इंटर कॉलेज के मैदान में मंच बनाया गया था. यहां पर भीड़ जुटी थी. महापंचायत में सैकड़ों किसान पहुंचे. महापंचायत में लोककला रागनी के कलाकारों की प्रस्तुति ने खूब मनोरंजन किया.
किसान महापंचायत में जब धीरे धीरे शनिवार सुबह 11 बजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी तो रालोद के पदाधिकारियों ने मंच संभाल लिया. वक्ताओं ने कृषि कानून गलत बताते हुए, किसानों पर अत्याचार के आरोप भी लगाए. महापंचायत के मंच पर बसपा और सपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता भी ली.

रागिनी कलाकारों ने किया मनोरंजनकिसान महापंचायत में रागिनी के कलाकारों को बुलाया था. रागिनी के कलाकारों ने मधुर आवाज में कृषि कानून के साथ ही समाज में फैली तमाम कुरीतियों पर रागनी सुना करके लोगों का मनोरंजन किया. रागिनी का सिलसिला शनिवार दोपहर करीब तीन बजे तक चला. जब जयंत चौधरी पहुंचे तब रागनी बंद हो गईं. जयंत चौधरी के संबोधन के बाद एक बार फिर रागिनियों का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने तालियां बजाकर और नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया.
रागनी की प्रस्तुति
रागनी की प्रस्तुति

मिशन-2022
आगरा में रालोद की किसान महापंचायत सफल रही. किसानों के साथ ही युवाओं में भी रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का क्रेज को देखने के लिए मिला. जयंत चौधरी के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की युवा, बुजुर्गों के साथ महिलाओं में भी होड़ लगी रही. इस किसान महापंचायत से जयंत चौधरी ने मिशन-2022 को लेकर के आगरा में अपनी नींव मजबूत करना शुरू कर दिया.

किसान महापंचायत
किसान महापंचायत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.