आगरा: थाना जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने कस्बा जैतपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया.
थाना जैतपुर स्थित कस्बा जैतपुर में चौराहे पर गुरुवार को थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी बजाज डिस्कवर काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस चेकिंग को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक भागने लगा. जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सहित युवक को दबोच लिया. जांच पड़ताल में मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट की निकली. जिसके बाद पुलिस मोटरसाइकिल सहित युवक को थाने ले आई.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम शुगर सिंह पुत्र नेत्रपाल बताया है. यह मलिया खेड़ा थाना चित्राहाट जनपद आगरा का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी धारा 411, 41 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान थाना जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
-योगेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष जैतपुर