आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा बरहन में सोमवार को जयकारों के साथ धूमधाम से बिनौली यात्रा निकाली गई. वैज्ञानिक संत श्री 108 आचार्य निर्भय सागर जी महाराज के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी दर्पण भैया जी के साथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में जैन अनुयायी शामिल हुए. इस यात्रा का शुभारंभ जैन धर्मशाला से होकर रावत कॉलोनी, आदिनाथ दिगम्बर जैन, मेन बाजार, छोटे जैन मंदिर, हनुमान चौराहा, बस स्टैंड से होती हुई आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर समापन हुआ.
विनौली यात्रा का कस्बा बरहन में जगह-जगह जैन अनुयायियों ने घर के दरवाजे पर पहले गोद भराई, माल्यार्पण, आरती उतार कर स्वागत किया गया. वहीं विनौली यात्रा के बाद बाल ब्रह्मचारी दर्पण भैया जी ने दमोह के लिए प्रस्थान किया. जैन अनुयायियों ने बताया कि दमोह में बाल ब्रह्मचारी दर्पण भैया दीक्षा ग्रहण करेंगे.
यात्रा के दौरान ब्रह्मचारी लवली दीदी, सुभाष चन्द्र जैन, वीरेंद्र जैन, प्रमोद जैन, यतेंद्र जैन, सतीश जैन, अरविंद जैन, अमित जैन, लकी जैन, राजेश जैन, लूना प्रभाग जैन, जितेंद्र जैन, रिंकी जैन, अल्का जैन, एकता जैन, मनोग समेत अन्य उपस्थित रहे.