ETV Bharat / state

भारतीय संस्कृति प्रेमः 40वीं सालगिरह पर इटालियन जोड़े ने ताज के साए में लिए सात फेरे - 40वीं सालगिरह पर इटालियन जोड़े की शादी

आगरा में ताजमहल के साए में इटालियन जोड़े ने अपनी शादी के 40 साल पूरे होने पर हिंदू रीति रिवाजों से दोबारा शादी की है. इटालियन जोड़ा ताजमहल देखने आया था. वह अपनी शादी की सालगिरह को हिंदू संस्कृति के अनुसार मनाने चाहते थे.

इटालियन जोड़े
इटालियन जोड़े
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 5:29 PM IST

आगरा: ताजमहल के साए में इटालियन जोड़े ने शादी की 40वीं सालगिरह पर हिंदू रीति रिवाजों से दोबारा शादी की. इस दौरान उन्होंने अपने प्यार को सात जन्मों तक पाने के लिए वैदिक विवाह करने की बात कही. आगरा के तमाम लोग बाराती और घराती बन कर इस अनोखी शादी के गवाह बने. कपल की शादी करवाने वाले पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय भले ही अपनी सनातन संस्कृति और संस्कार भूल रहे हैं लेकिन विदेश में हमारे संस्कारों को आत्मसात किया जा रहा है.

हिंदू रीति से शादी करते माउरो और स्टैनफानिया
हिंदू रीति से शादी करते माउरो और स्टैनफानिया

भारतीय संस्कृति और प्रेम का प्रतीक ताजमहल पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है. सात समंदर पार से आने वाले सैलानी भारतीय परंपराओं और मान्यताओं को जान कर सात जन्मों के रिश्ते बनाने का प्रयास करते रहते हैं. इटली से आगरा ताजमहल देखने आए कपल माउरो और स्टैनफानिया अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ को ताजमहल के साए में भारतीय हिंदू परंपराओं के साथ मनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ट्रैवल्स और इवेंट ऑपरेटर एमटीए ग्रुप के मनीष शर्मा से संपर्क किया था. मनीष शर्मा ने ताजमहल के निकट एक रिजॉर्ट में शादी की व्यवस्था की. सबसे पहले भारतीय दूल्हा-दूल्हन के ट्रेडिशनल ड्रेसेस में कपल ने ताजमहल का दीदार किया और अपने प्यार को ऐसे ही पूरे जीवन बनाए रखने का एक दूसरे से वादा किया.

शादी के बाद माउरो और स्टैनफानिया
शादी के बाद माउरो और स्टैनफानिया

इसके बाद दोनों कपल्स आगरा आने के दौरान अपने नए बने दोस्तों और स्थानीय लोगों के साथ शहनाई की धुन और ढोल की थाप पर थिरकते हुए रिजॉर्ट आए. यहां स्थानीय ट्रैवल कंपनी वागीडी के ब्रह्मदत्त शर्मा द्वारा शादी का पूरा इंतजाम कराया गया था. पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने शादी की सभी रस्में पूरी करवाई. विदेशी कपल ने साथ फेरे लिए और फिर माऊरो ने पत्नी के गले में मंगलसूत्र डाला और मांग में सिंदूर भरा. शादी के बाद नए जोड़े ने सबके साथ जमकर डांस किया. विदेशी जोड़े ने बताया कि वो लोग 5 सालों से इस तरह शादी का प्लान बना रहे थे और अब यह सपना पूरा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि ताजमहल मोहब्बत की निशानी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ताज वैसे तो ताज का तो मुस्लिम समाज से संबंध है लेकिन इसके साए में हिंदू रीति-रिवाजों में खूब शादियां हो रही हैं. देश से लेकर विदेशी जोड़े भी मोहब्बत की निशानी के ताज के साए में हिंदू रीत-रिवाज से शादी करने पहुंच रहे हैं. अभी हाल में ही भारतीय पहलवान संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी, भारतीय टीम के क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ ताज नगरी में सात फेरे लिए थे. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले अमेरिका और मैक्सिको के जोड़े से दोबारा से हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी. उनका कहना था कि हम सात जन्मों तक सात रहना चहाते है और हिंदू संस्कृति से हमे बहुत पसंद है. इसीलिए हमने हिंदू रीति से दोबारा शादी की है.

यह भी पढ़ें:सात समंदर पार से आए विदेशी जोड़े की हिंदुस्तानी शादी, देखें जयमाला का वीडियो

यह भी पढ़ें: यूपी के छोरे को दिल दे बैठी थी विदेशी छोरी, आगरा में की शादी

आगरा: ताजमहल के साए में इटालियन जोड़े ने शादी की 40वीं सालगिरह पर हिंदू रीति रिवाजों से दोबारा शादी की. इस दौरान उन्होंने अपने प्यार को सात जन्मों तक पाने के लिए वैदिक विवाह करने की बात कही. आगरा के तमाम लोग बाराती और घराती बन कर इस अनोखी शादी के गवाह बने. कपल की शादी करवाने वाले पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय भले ही अपनी सनातन संस्कृति और संस्कार भूल रहे हैं लेकिन विदेश में हमारे संस्कारों को आत्मसात किया जा रहा है.

हिंदू रीति से शादी करते माउरो और स्टैनफानिया
हिंदू रीति से शादी करते माउरो और स्टैनफानिया

भारतीय संस्कृति और प्रेम का प्रतीक ताजमहल पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है. सात समंदर पार से आने वाले सैलानी भारतीय परंपराओं और मान्यताओं को जान कर सात जन्मों के रिश्ते बनाने का प्रयास करते रहते हैं. इटली से आगरा ताजमहल देखने आए कपल माउरो और स्टैनफानिया अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ को ताजमहल के साए में भारतीय हिंदू परंपराओं के साथ मनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ट्रैवल्स और इवेंट ऑपरेटर एमटीए ग्रुप के मनीष शर्मा से संपर्क किया था. मनीष शर्मा ने ताजमहल के निकट एक रिजॉर्ट में शादी की व्यवस्था की. सबसे पहले भारतीय दूल्हा-दूल्हन के ट्रेडिशनल ड्रेसेस में कपल ने ताजमहल का दीदार किया और अपने प्यार को ऐसे ही पूरे जीवन बनाए रखने का एक दूसरे से वादा किया.

शादी के बाद माउरो और स्टैनफानिया
शादी के बाद माउरो और स्टैनफानिया

इसके बाद दोनों कपल्स आगरा आने के दौरान अपने नए बने दोस्तों और स्थानीय लोगों के साथ शहनाई की धुन और ढोल की थाप पर थिरकते हुए रिजॉर्ट आए. यहां स्थानीय ट्रैवल कंपनी वागीडी के ब्रह्मदत्त शर्मा द्वारा शादी का पूरा इंतजाम कराया गया था. पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने शादी की सभी रस्में पूरी करवाई. विदेशी कपल ने साथ फेरे लिए और फिर माऊरो ने पत्नी के गले में मंगलसूत्र डाला और मांग में सिंदूर भरा. शादी के बाद नए जोड़े ने सबके साथ जमकर डांस किया. विदेशी जोड़े ने बताया कि वो लोग 5 सालों से इस तरह शादी का प्लान बना रहे थे और अब यह सपना पूरा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि ताजमहल मोहब्बत की निशानी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ताज वैसे तो ताज का तो मुस्लिम समाज से संबंध है लेकिन इसके साए में हिंदू रीति-रिवाजों में खूब शादियां हो रही हैं. देश से लेकर विदेशी जोड़े भी मोहब्बत की निशानी के ताज के साए में हिंदू रीत-रिवाज से शादी करने पहुंच रहे हैं. अभी हाल में ही भारतीय पहलवान संग्राम सिंह और एक्ट्रेस पायल रोहतगी, भारतीय टीम के क्रिकेटर दीपक चाहर ने जया भारद्वाज के साथ ताज नगरी में सात फेरे लिए थे. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले अमेरिका और मैक्सिको के जोड़े से दोबारा से हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी. उनका कहना था कि हम सात जन्मों तक सात रहना चहाते है और हिंदू संस्कृति से हमे बहुत पसंद है. इसीलिए हमने हिंदू रीति से दोबारा शादी की है.

यह भी पढ़ें:सात समंदर पार से आए विदेशी जोड़े की हिंदुस्तानी शादी, देखें जयमाला का वीडियो

यह भी पढ़ें: यूपी के छोरे को दिल दे बैठी थी विदेशी छोरी, आगरा में की शादी

Last Updated : Dec 6, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.