आगरा: देश के टॉप मीट एक्सपोर्टर व बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो एंड ब्रदर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले ही 50 घंटे से जुल्फिकार के एमएमए ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई चल रही है. जिसमें देश के 12 शहरों में 40 ठिकाने शामिल हैं. आईटी की कार्रवाई में अब जुल्फिकार के भाई कामिल का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. जिससे खुफिया एजेंसियों के साथ अब ईडी भी हरकत में आ गई है.
एचएमए ग्रुप से जुड़े सदस्य की पाकिस्तान की विजिट और वहां के लोगों से मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग आईटी के हाथ लगी है. कश्मीरी सुरक्षा गार्ड रखने की वजह से पूर्व विधायक जुल्फिकार पर पहले ही संदेह गहराया था. क्योंकि, एचएमए ग्रुप में सैकड़ों की तादाद में कश्मीरी गार्डों की तैनाती हुई थी. जिसका जवाब अब पूर्व विधायक जुल्फिकार पर जवाब देते नहीं बन रहा है.
बता दें कि दिल्ली, नोएडा, आगरा, कानपुर और लखनऊ की आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार सुबह आगरा में बसपा नेता पूर्व विधायक जुल्फिकार का आवास, भाई का आवास, उसके रिश्तेदारों के आवास, फैक्ट्री, स्लॉटर हाउस, एचएमए ग्रुप के हेड ऑफिस और अन्य स्थानों पर छापा मारा था. तीसरे दिन भी आईटी की 160 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों की टीमें दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रोनिक गैजेट भी खंगाल रही हैं. आयकर विभाग की टीमें एचएमए ग्रुप की पांच सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट खंगाल रही हैं. जो कागजात प्रतिष्ठानों से मिले हैं, उनमें बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश, कच्चे बिल, पशुओं के कटान और राजनीति से लोगों से जुड़े भुगतान का ब्योरा मिला है.
बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो छावनी विधानसभा से सन 2007 में बसपा के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह सन 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव मैदान में उतरे और हार गए. सन 2022 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. जुल्फिकार अली भुट्टो 40 देश में मीट एक्सपोर्ट का काम करती है. एजेसियां पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी की शादी से कश्मीरी सुरक्षा गार्ड के लिंक खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन शिफ्ट किए गए. IT की छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करते फुटेज वायरल हो रहे है.
इसे भी पढ़े-बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां IT की रेड जारी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़े-सपा की हार पर मायावती ने कसा तंज, कहा- अब मैनपुरी और रामपुर बचाएं अखिलेश