ETV Bharat / state

बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां IT की रेड जारी, वीडियो वायरल - मीट कारोबारी व पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो

मीट कारोबारी व पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां आईटी की छापेमारी जारी है. IT की छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करते फुटेज वायरल हो रहे है.

Etv Bharat
जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां आईटी की रेड
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:06 PM IST

आगरा: जिले में बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां आयकर विभाग की दूसरे दिन यानी रविवार को भी आईटी की छापेमारी जारी है. आईटी की 50 से ज्यादा टीमें यूपी के अलग-अलग स्थान और दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. इसमें मीट कारोबारी व पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो का नाम भी शामिल है. आयकर विभाग की टीम लगभग 30 घंटे से बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के आवास और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आईटी की छापेमारी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूर्व विधायक का एचएमए ग्रुप(HMA Group) का करीब 40 देशों में मीट और 99 तरह के उत्पादों के एक्सपोर्ट का कारोबार है. इस ग्रुप का कागजों पर टर्नओवर अरबों में है, लेकिन मुनाफा बेहद कम है. इसी वजह से एचएमए ग्रुप आयकर विभाग के निशाने पर था. हाल में पूर्व विधायक की बेटी की शादी धूमधाम से हुई थी, जो महंगे तोहफे और भव्यता के लिए खूब सुर्खियों में आई. इस पर दिल्ली से आयकर विभाग की टीमों ने एचएमए ग्रुप के 5 सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट और आयकर रिटर्न की जांच के बाद बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप पर कार्रवाई की.

बसपा नेता जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां का आईटी रेड का वायरल वीडियो

कार्रवाई के दौरान मिले कागजात में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश, कच्चे बिल, पशुओं के कटान और राजनीति से लोगों से जुड़े भुगतान का ब्योरा मिला है. बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली, आगरा, कानपुर, नोएडा और लखनऊ की आयकर की टीमों ने आगरा में छापा मारा था. आगरा की छावनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का कुबेरपुर स्लॉटर हाउस और उन्नाव में दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एओवी स्लॉटर हाउस में 99 तरह के मीट उत्पाद एक्सपोर्ट के लिए तैयार किए जाते हैं. एचएमए ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, हर दिन 599 मीट्रिक टन मीट प्रोसेस की है.

कश्मीरी सुरक्षा गार्ड की वजह से भी चर्चा में आए जुल्फिकार
बसपा नेता जुल्फिकार अली भुट्टो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें उनकी सुरक्षा में निजी सुरक्षा गार्ड लगे हैं. यह सुरक्षा गार्ड कश्मीर के हैं. अब कश्मीरी सुरक्षा गार्डों की तस्वीरें वायरल होने से खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं.
वायरल वीडियो बने चर्चा के विषय
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. यह वीडियो
एचएमए ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद का है, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. आईटी की छापेमारी के बाद वायरल सीसीटीवी में कार से बैग और कार्टन शिफ्ट किए जा रहे हैं. यह सीसीटीवी बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करने का है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़े-बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर IT की छापेमारी

छावनी से बसपा की टिकट पर जीते
बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो छावनी विधानसभा से सन 2007 में बसपा के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह सन 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव मैदान में उतरे और हार गए. सन 2022 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. जुल्फिकार अली भुट्टो 40 देश में मीट एक्सपोर्ट का काम करती है. एजेसियां पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी की शादी से कश्मीरी सुरक्षा गार्ड के लिंक खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन शिफ्ट किए गए. IT की छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करते फुटेज वायरल हो रहे है.

यह भी पढ़े-यूपी में लधानी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी IT की छापेमारी जारी, मिला हवाला का लिंक

आगरा: जिले में बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां आयकर विभाग की दूसरे दिन यानी रविवार को भी आईटी की छापेमारी जारी है. आईटी की 50 से ज्यादा टीमें यूपी के अलग-अलग स्थान और दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. इसमें मीट कारोबारी व पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो का नाम भी शामिल है. आयकर विभाग की टीम लगभग 30 घंटे से बसपा नेता और पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो के आवास और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आईटी की छापेमारी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूर्व विधायक का एचएमए ग्रुप(HMA Group) का करीब 40 देशों में मीट और 99 तरह के उत्पादों के एक्सपोर्ट का कारोबार है. इस ग्रुप का कागजों पर टर्नओवर अरबों में है, लेकिन मुनाफा बेहद कम है. इसी वजह से एचएमए ग्रुप आयकर विभाग के निशाने पर था. हाल में पूर्व विधायक की बेटी की शादी धूमधाम से हुई थी, जो महंगे तोहफे और भव्यता के लिए खूब सुर्खियों में आई. इस पर दिल्ली से आयकर विभाग की टीमों ने एचएमए ग्रुप के 5 सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट और आयकर रिटर्न की जांच के बाद बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप पर कार्रवाई की.

बसपा नेता जुल्फिकार अली भुट्टो के यहां का आईटी रेड का वायरल वीडियो

कार्रवाई के दौरान मिले कागजात में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में निवेश, कच्चे बिल, पशुओं के कटान और राजनीति से लोगों से जुड़े भुगतान का ब्योरा मिला है. बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली, आगरा, कानपुर, नोएडा और लखनऊ की आयकर की टीमों ने आगरा में छापा मारा था. आगरा की छावनी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का कुबेरपुर स्लॉटर हाउस और उन्नाव में दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एओवी स्लॉटर हाउस में 99 तरह के मीट उत्पाद एक्सपोर्ट के लिए तैयार किए जाते हैं. एचएमए ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, हर दिन 599 मीट्रिक टन मीट प्रोसेस की है.

कश्मीरी सुरक्षा गार्ड की वजह से भी चर्चा में आए जुल्फिकार
बसपा नेता जुल्फिकार अली भुट्टो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें उनकी सुरक्षा में निजी सुरक्षा गार्ड लगे हैं. यह सुरक्षा गार्ड कश्मीर के हैं. अब कश्मीरी सुरक्षा गार्डों की तस्वीरें वायरल होने से खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई हैं.
वायरल वीडियो बने चर्चा के विषय
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. यह वीडियो
एचएमए ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद का है, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. आईटी की छापेमारी के बाद वायरल सीसीटीवी में कार से बैग और कार्टन शिफ्ट किए जा रहे हैं. यह सीसीटीवी बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करने का है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़े-बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर IT की छापेमारी

छावनी से बसपा की टिकट पर जीते
बसपा नेता जुल्फिकार अहमद भुट्टो छावनी विधानसभा से सन 2007 में बसपा के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह सन 2012 और 2017 में बसपा से चुनाव मैदान में उतरे और हार गए. सन 2022 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. जुल्फिकार अली भुट्टो 40 देश में मीट एक्सपोर्ट का काम करती है. एजेसियां पूर्व विधायक जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी की शादी से कश्मीरी सुरक्षा गार्ड के लिंक खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन शिफ्ट किए गए. IT की छापेमारी के दौरान बैग और कार्टन एक घर मे शिफ्ट करते फुटेज वायरल हो रहे है.

यह भी पढ़े-यूपी में लधानी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी IT की छापेमारी जारी, मिला हवाला का लिंक

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.